Hindi

कंगना के लिए अब चुनाव जीतना नहीं आसान, अगर सामने होगा यह राजकुमार?

Hindi

बॉलीवुड क्वीन vs होगा राजकुमार

लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल की मंडी सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, वजह बीजेपी ने यहां से बॉलीवुड क्वीन कंगना रानोट को अपना उतारा है। लेकिन कंगना की डर अब कठिन हो सकती है...

Image credits: social media
Hindi

कंगना का अब मुकाबला कड़ा होगा

कंगना के खिलाफ कांग्रेस हिमाचल के राज परिवार यानि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को उतार सकती है। अगर यह दोनों आमने-सामने हुए तो मुकाबला कड़ा होगा।

Image credits: social media
Hindi

मंडी सीट से युवा दे पाएद कंगना को टक्कर

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मंडी से युवा को उतारना चाहिए...अगर जीतना है तो..मैं यहां से सांसद हूं…लोगों की यही राय है।

Image credits: social media
Hindi

मंडी से सांसद हैं प्रतिभा सिह

प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं। इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा-अगर मैं यहां से चुनाव लडूंगी तो यहीं तक सीमित रहूंगी, मुझे पूरे हिमाचल में काम करना है।

Image credits: social media
Hindi

विक्रमादित्य सिंह का चुनाव लड़ना तय?

अब प्रतिभा सिंह के मना करने के बाद उनके बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह के मंडी सीट से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मंडी वीरभद्र परिवार का गढ़

मंडी वीरभद्र परिवार का गढ़ माना जाता है। वीरभद्र सिंह 5 बार मुख्यमंत्री रहे और मंडी से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में विक्रमादित्य आते हैं तो कंगना के लिए मुश्किलें तो पैदा होंगी।

Image Credits: social media