उत्तराखंड के रामनगर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गिरजा देवी मंदिर की दुकानों में अचानक भीशण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मंदिर परिसर में बनी कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं। पूरे परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
खबर लगते ही जिला प्रशासन की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बता दें कि आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि मानों आसमान से आग लगी हो। अच्छी बात यह रही कि इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानी की खबर नहीं है।
फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जो मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि आखिर आग किस वजह से लगी थी।
बता दें कि यह मां गर्जिया का पावन धाम चमत्कारिक है। सिद्धपीठ माता का ये मदिर हरे-भरे जंगलों में बहती कोसी नदी के बीच में टीले पर बना है।
मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि कभी यहां शेर मां पर्वती के मंदिर की परिक्रमा करने के लिए आता था। वह गर्जना करता था, उसी कारण इसे गर्जिया माता के मंदिर के नाम से जाना जाता है।