Hindi

BJP प्रत्याशी ने लड़की को किया Kiss, पश्चिम बंगाल में मचा बावल

Hindi

भाजपा प्रत्याशी ने किया किस

पश्चिम बंगाल के मालदा में भाजपा प्रत्याशी और सांसद खागेन मुर्मु ने प्रचार के दौरान एक लड़की को किस कर लिया। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

प्रचार करते करते किस

8 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी हरिपुर गांव में प्रचार करने गए थे। जहां उन्होंने प्रचार के दौरान एक महिला के गालों को चूम लिया। जिसका किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

ये कैसा नारी का सम्मान

इस बारे में टीएमसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा जिस प्रकार भाजपा सांसद महिला के गालों को चूम रहे हैं। इस तरह मोदी का परिवार नारी का सम्मान कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

फोटो को एडिट करने का आरोप

सांसद का कहना है कि फोटो को एडिट कर पेश किया गया है। वह लड़की उन्हीं के एक कार्यकर्ता की बेटी है। ल​ड़की को अच्छे नंबर आने पर उन्हें प्यार दुलार दिया।

Image credits: social media
Hindi

नर्सिंग की पढ़ाई

लड़की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। जिसे नेता जी ने प्रचार के दौरान चूम लिया। बाद में कहा कि अच्छे नंबर आने पर उसे दुलार दिया है। इस दौरान लड़की के माता पिता भी मौजूद थे।

Image credits: social media

कंगना के लिए अब चुनाव जीतना नहीं आसान, अगर सामने होगा यह राजकुमार?

जिस गर्जिया देवी मंदिर में शेर करते थे परिक्रमा, वहां लगी भयानक आग

सांसद बनने से पहले VIP बनी ये महिला प्रत्याशी, पहली बार लड़ रहीं चुनाव

इस राज्य में माता-पिता के समने शराब पीतीं बेटियां, घर में सजती महफिल