200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी
Other States Apr 12 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
बिजनेसमैन ने छोड़ी मोह माया
गुजरात साबरकांठा जिले के करोड़पति बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी ने पत्नी के साथ सांसरिक सुखों को छोड़कर संयम के पथ पर चलने की ठान ली है।
Image credits: social media
Hindi
200 करोड़ की संपत्ति दान
बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर दी है। उनका बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम है। वे अपना पूरा कारोबार छोड़कर दीक्षा ले रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेटा बेटी भी ले चुके दीक्षा
भावेश भाई के 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने 2 साल पहले 2022 में ही दीक्षा ले ली थी। अब वे भी संयम के मार्ग पर चलने को तैयार हो गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
भिक्षा मांगकर गुजारेंगे जीवन
जैन समाज में दीक्षा का बहुत महत्व होता है। दीक्षा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है ये सबसे कठिन तप है। दीक्षा लेने के बाद व्यक्ति को भिक्षा मांगकर गुजारा करना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
नहीं मिलता ऐशो आराम
दीक्षा के बाद संत नंगे पांव ही घूमते हैं। वे ऐशो आराम छोड़ चुके होते हैं। 22 अप्रैल को हिम्मतनगर गुजरात में 35 लोग एक साथ दीक्षा लेंगे। जिसमें भंडारी परिवार भी शामिल है।