Other States

200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी

Image credits: social media

बिजनेसमैन ने छोड़ी मोह माया

गुजरात साबरकांठा जिले के करोड़पति बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी ने पत्नी के साथ सांसरिक सुखों को छोड़कर संयम के पथ पर चलने की ठान ली है।

Image credits: social media

200 करोड़ की संपत्ति दान

बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर दी है। उनका बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम है। वे अपना पूरा कारोबार छोड़कर दीक्षा ले रहे हैं।

Image credits: social media

बेटा बेटी भी ले चुके दीक्षा

भावेश भाई के 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने 2 साल पहले 2022 में ही दीक्षा ले ली थी। अब वे भी संयम के मार्ग पर चलने को तैयार हो गए हैं।

Image credits: social media

भिक्षा मांगकर गुजारेंगे जीवन

जैन समाज में दीक्षा का बहुत महत्व होता है। दीक्षा लेना हर किसी के बस की बात नहीं है ये सबसे कठिन तप है। दीक्षा लेने के बाद व्यक्ति को भिक्षा मांगकर गुजारा करना पड़ता है।

Image credits: social media

नहीं मिलता ऐशो आराम

दीक्षा के बाद संत नंगे पांव ही घूमते हैं। वे ऐशो आराम छोड़ चुके होते हैं। 22 अप्रैल को हिम्मतनगर गुजरात में 35 लोग एक साथ दीक्षा लेंगे। जिसमें भंडारी परिवार भी शामिल है।

Image credits: social media