Hindi

कौन हैं यह बिजनेसमैन, 200 करोड़ की संपत्ति की दान, 'अब मांगेंगे भीख'

Hindi

बिजनेसमैन ने अनोखी मिसाल पेश की

आज के समय में लोग धर्म के नाम पर पैसा कमा रहे हैं। लेकिन गुजरात के एक बिजनेसमैन ने अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने 200 करोड़ रुपए दान करके पत्नी के साथ सन्यांसी बन गए।

Image credits: Social media
Hindi

लग्जरी लाइफ छोड़कर भिक्षु बने बिजनेसमैन

लग्जरी लाइफ छोड़कर भिक्षु बने यह बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी हैं, जो कि गुजरात में एक कंस्ट्रक्शन बिजनेस करते हैं। लेकिन अब वो पत्नी और बच्चों के साथ सन्यांस धारण कर चुके।

Image credits: Social media
Hindi

भीख मांगकर जीवन बिताएंगे

भावेश भंडारी और उनकी पत्नी ने फरवरी में एक धार्मिक समारोह में अपनी जिंदगीभर की कमाई दान कर दी थी। अब वह सन्यांसी की तरह भीख मांगकर जीवन बिताएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

घर-संपत्ति और परिवार छोड़ दिया...

बता दें कि भावेश भंडारी के 19 वर्षीय बेटी और 16 वर्षीय बेटे 2022 में भिक्षु बन गए थे। दोनों बच्चों को भौतिक सुख रास नहीं आया और उन्होंने घर-संपत्ति और परिवार छोड़ दिया।

Image credits: Social media
Hindi

पूरे भारत की नंगे पैर यात्रा करेंगे

भावेश भाई और उनकी पत्नी ने प्रतिज्ञा ली है कि वह अब भौतिकवादी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे। जो जीवन बचा उसे वो केवल भिक्षा पर जीवित जिएंगे और पूरे भारत की नंगे पैर यात्रा करेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

एक भव्य जुलूस निकाला....

जैन समाज के लोगों ने हिम्मतनगर में एक भव्य जुलूस निकाला, जिसमें भंडारी दंपति पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया।

Image Credits: Social media