लोकसभा चुनाव की अभी पहले चरण की वोटिंग हुई है, तीन चरणों का मतदान बाकी है। तब कहीं जाकर 4 जून को रिजल्ट आएगा। लेकिन परिणाम से पहले ही बीजेपी ने सूरत सीट जीत ली है।
दरअसल, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सोमवार को भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। यानि बीजेपी का परिणाम से पहले ही जीत का खाता खुल गया है।
सूरत सीट कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। फिर बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली है। ऐसे में मुकेश दलाल निर्विरोध चुन लिए गए।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है। नामांकन दाखिल करने की 19 अप्रैल थी और नामांकन वापस लेने का तारीख 22 अप्रैल है।
सूरत सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। बीजेपी से मुकेश दलाल, कांग्रेस के निलेश कुम्भानी, बसपा से प्यारेलाल भारती, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी से जयेश मेवाडा मैदान में थे।
निर्वाचन अधिकारी ने मुकेश दलाल को निर्विरोध चुने जाने के बाद सोमवार को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा। यानि अब उनके लिए और सूरत लोकसभा सीट पर वोटिंग नहीं होगी।