Hindi

कैसे चुनाव लड़े बिना सांसद बन गए मुकेश दलाल, रिजल्ट से पहले हुई जीत

Hindi

बीजेपी ने सूरत सीट जीती

लोकसभा चुनाव की अभी पहले चरण की वोटिंग हुई है, तीन चरणों का मतदान बाकी है। तब कहीं जाकर 4 जून को रिजल्ट आएगा। लेकिन परिणाम से पहले ही बीजेपी ने सूरत सीट जीत ली है।

Image credits: social media
Hindi

लोकसभा में बीजेपी का खाता खुला

दरअसल, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सोमवार को भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। यानि बीजेपी का परिणाम से पहले ही जीत का खाता खुल गया है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे चुनाव जीते मुकेश दलाल

सूरत सीट कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। फिर बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली है। ऐसे में मुकेश दलाल निर्विरोध चुन लिए गए।

Image credits: X- Mukesh Dalal
Hindi

सूरत सीट पर 7 मई को थी वोटिंग

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है। नामांकन दाखिल करने की 19 अप्रैल थी और नामांकन वापस लेने का तारीख 22 अप्रैल है।

Image credits: X- Mukesh Dalal
Hindi

सूरत सीट से मैदन में थे यह 11 प्रत्याशी

सूरत सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। बीजेपी से मुकेश दलाल, कांग्रेस के निलेश कुम्भानी, बसपा से प्यारेलाल भारती, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी से जयेश मेवाडा मैदान में थे।

Image credits: X- Mukesh Dalal
Hindi

जीत का सर्टिफिकेट भी मिला

निर्वाचन अधिकारी ने मुकेश दलाल को निर्विरोध चुने जाने के बाद सोमवार को जीत का सर्टिफिकेट सौंपा। यानि अब उनके लिए और  सूरत लोकसभा सीट पर वोटिंग नहीं होगी।

Image Credits: X- Mukesh Dalal