दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक कोर्ट ने ईडी की रिमांड पर सौंपा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा आज सुबह 10.30 बजे से पूछताछ शुरू की जाएगी।
अरविंद केजरीवाल हिरासत के दौरान अपनी पत्नी से आधा घंटा मिल सकते हैं और वकीलों से एक घंटे बात कर सकेंगे।
ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर भी रेड मारी है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है। ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया में भी हुआ है।