विवेक विहार में मौजूद बेबी डे केयर सेंटर में लगी आग में 7 नवजात बुरी तरह झुलस गए। जिसमें सभी की दर्दनाक मौत हो गई।
दमकल विभाग की जानकारी के मुताबिक सेंटर में मौजूद अन्य बच्चों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, 1 बच्चा वेंटिलेटर पर है और 5 बच्चे हॉस्पिटल में हैं।
सेंटर से बचाए गए बच्चों को गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। इससे पहले बचाव दल ने नवजात को खिड़की के रास्ते रेस्क्यू किया।
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई।
बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग की वजह से ऑक्सीजन के सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ दूर जा फटे।
आग से सेंटर के दोनों तरफ स्थित एक चार मंजिला और दो मंजिला इमारत भी चपेट में आ गईं।
आग की लपटों ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। दमकल व पुलिस ने केयर सेंटर के पीछे की साइड से खिड़कियों को तोड़ा और नवजातों को एक-एक करके बाहर निकाला।