दिल्ली में झुलस कर मर गई 7 नन्ही जिंदगी, देखें खौफनाक मंजर
Other States May 26 2024
Author: sourav kumar Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
विवेक विहार में मौजूद बेबी डे केयर सेंटर में लगी आग
विवेक विहार में मौजूद बेबी डे केयर सेंटर में लगी आग में 7 नवजात बुरी तरह झुलस गए। जिसमें सभी की दर्दनाक मौत हो गई।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
दमकल विभाग की जानकारी के मुताबिक सेंटर में मौजूद अन्य बच्चों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, 1 बच्चा वेंटिलेटर पर है और 5 बच्चे हॉस्पिटल में हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया
सेंटर से बचाए गए बच्चों को गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। इससे पहले बचाव दल ने नवजात को खिड़की के रास्ते रेस्क्यू किया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग
बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग की वजह से ऑक्सीजन के सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ दूर जा फटे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आग सेंटर के दोनों तरफ लगा
आग से सेंटर के दोनों तरफ स्थित एक चार मंजिला और दो मंजिला इमारत भी चपेट में आ गईं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आग की लपटों ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया
आग की लपटों ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। दमकल व पुलिस ने केयर सेंटर के पीछे की साइड से खिड़कियों को तोड़ा और नवजातों को एक-एक करके बाहर निकाला।