राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल केस इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है। हम आपको स्वाती मालीवाल केस से जुड़ी 10 खास बाते बताने जा रहे हैं।
स्वाती मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मालीवाल ने आरोप लगाया कि जब वे 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी। तभी उनके साथ मारपीट की गई। वे मदद के लिए गुहार लगाती रही।
स्वाती ने कहा कि जब उनके साथ मारपीट हुई तब अरविंद केजरीवाल घर पर थे। लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
जहां एक तरफ स्वाती मालीवाल ने मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं आप पार्टी नेताओं द्वारा स्वाती मालीवाल को भाजपा का एजेंट बताया है।
स्वाती मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच वाले बयान पर निशाना साधा है।
स्वाती का कहना है कि पार्टी मुझे दोषी साबित करने में लगी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो।
स्वाती ने कहा कि कभी कहते हैं मैं भाजपा की एजेंट हूं, कभी कुछ वीडियो डालते हैं कभी सीसीटीवी फुटेज, कभी चरित्र हनन तो कभी धमकाते हैं। ऐसे में कैसे होगी निष्पक्ष जांच होगी।
स्वाती मालीवाल ने कहा कि मेरे साथ हुई मारपीट के वक्त सीएम केजरीवाल घर पर ही थे, इसलिए मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे सकती हूं।
आपको बतादें कि स्वाती मालीवाल केस में जहां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है।