Hindi

लंदन जाने के लिए भारत के इस शहर से चलती थी बस, देखें तस्वीरें

Hindi

कोलकाता से लंदन जाने का भाड़ा

कोलकाता से लंदन जाने के एक आदमी का भाड़ा 145 पाउंड (15 हजार) था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी

सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी कोलकाता से लंदन जाने वाली बस का संचालन करती थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कोलकाता से लंदन जाने की सुविधा

कोलकाता से लंदन जाने की सुविधा 1973 तक जारी रही। उसके बाद बंद हो गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कोलकाता से होते हुए नई दिल्ली, काबुल, तेहरान, इस्तांबुल

कोलकाता से होते हुए नई दिल्ली, काबुल, तेहरान, इस्तांबुल होते हुए बस लंदन पहुंचती थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

भारत से लेकर लंदन

भारत से लेकर लंदन तक ये कई देशों से होकर गुजरती थी। रास्ते में कई जगह रुकती थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लंदन तक बस से जाने का समय

लंदन तक बस से जाने में पूरे 45 दिनों का समय लगता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

यात्रियों के लिए स्लीपिंग बर्थ की सुविधा

लंदन तक बस में चलने वाले यात्रियों के लिए स्लीपिंग बर्थ की सुविधा मिलती थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बस कंपनी का दावा

बस ये दावा करती थी कि इतनी आरामदायक यात्रा आपको कहीं नहीं मिलेगी। इसमें आपको ऐसा लगेगा कि आप घर में ही हों।

Image credits: SOCIAL MEDIA

छोटे से गांव में जन्मे राजस्थान रॉयल के मालिक, लेकिन बीवी है विदेशी...

लड़की को गोद में बिठाकर दौड़ाई बाईक, बेंगलुरु में खुलेआम रोमांस

ईरान से भी भयानक था भारत का ये हैलिकॉप्टर हादसा, दुनिया हो गई थी शॉक्ड

कल 49 सीटों पर होगी वोटिंग, 695 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला