Hindi

छोटे से गांव में जन्मे राजस्थान रॉयल के मालिक, लेकिन बीवी है विदेशी...

Hindi

RCB और RR के बीच मुकाबला

आज आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबला ये मुकाबला RCB और RR के बीच होगा, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच आइए जानते हैं आरआर का मालिक कौन है।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

मनोज बदाले राजस्थान रॉयल्स के ओनर

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मालिक का नाम मनोज बदाले है। जो कि कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन साथ मैदान पर नजर आए थे।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

2008 में RR में पहला IPL जीता

 मनोज ने साल 2008 में IPL के पहले सीजन में अन्य बिजनेसमैन के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। टीम में कई पार्टनर आए-गए...लेकिन मनोज बादले अभी बने हुए हैं।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़

मनोज बादले की टीम में सबसे ज्यादा 65 % हिस्सेदारी है। वहीं 35 प्रतिशत के मालिक लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) हैं। आज के समय में राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़ है

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

महाराष्ट्र के धुले में जन्में मनोज बादले

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले का जन्म 31 दिसंबर 1967 को महाराष्ट्र के धुले के छोटे से गांव में हुआ था। लेकिन उनकी सारी पढ़ाई-लिखाई विदेश में हुई है।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़े RR के मालिक

मनोज बादले ने ब्रिटेन की मशहूर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली हुई है। मनोज ने आईपीएल के अलावा भी बिजनेस वर्ल्ड में अपनी पहचान बना बनाई है।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

1330 करोड़ के हैं मालिक

मनोज बादले ने 1998 में Blenheim Chalcot नाम की एक इंवेस्टमेंट कंपनी से बिजनेश की शुरुआत की। 2023 के रिपोर्ट के मुताबिक आज उनकी नेटवर्थ 1330 करोड़ से भी ज्यादा है।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals
Hindi

केटी यिरेल हैं पत्नी

आरआर टीम के मालिक मनोज बादले की पत्नी विदेशी हैं। उन्होने ब्रिटेन की केटी यिरेल शादी की है। दोनों के तीन बच्चे हं। जिनके नाम हरि बादले, आशा बादले और रवि बदाले है।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals

लड़की को गोद में बिठाकर दौड़ाई बाईक, बेंगलुरु में खुलेआम रोमांस

ईरान से भी भयानक था भारत का ये हैलिकॉप्टर हादसा, दुनिया हो गई थी शॉक्ड

कल 49 सीटों पर होगी वोटिंग, 695 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला

विभव कुमार ने कुकर्म को छिपाने के लिए किया ऐसा काम, जानें