लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण का चुनाव कल सोमवार (20 मई) को होने जा रहा है। ये मतदान देश के 6 राज्यों समेत 2 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाला है।
पांचवें चरण मतदान के दौरान 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जहां सबसे कम निर्वाचन क्षेत्र हैं।
पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार बीते 18 मई को खत्म हो चुका है। इस बार 20 मई को होने मतदान में कुल 695 उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी।
कल जिन 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होगा उसमें बिहार,झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल है। वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख शामिल है।
5वें फेज में पीएम मोदी सरकार के 5 मंत्रियों को अपनी साख बचानी होगी। इनके भाग्य का फैसला 20 मई को जनता करेगी।
बीजेपी की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह मैदान में है।
पांचवे चरण में यूपी में 14 सीटों पर चुनाव होगा। बिहार के 5, झारखंड के 3, महाराष्ट्र के 12, पश्चिम बंगाल के 7, J&K के 1 और लद्दाख के 1 सीट शामिल है।