ईरान हैलिकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की मौत हो गई। हर कोई इस दुर्घटना से दुखी है। इससे भयानक हादसा भारत में 3 साल पहले हुआ था, पूरी दुनिया शॉक्ड थी।
दरअसल, इस हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 13 अन्य सैन्य अधिकारियों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
यह दर्दनाक हादसा 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में हुआ था। जब सीडीएस विपिन रावत ने तमिलनाडु में ऊंटी के वेलिंगटन जाने के लिए उड़ान भरी थी।
सीडीएस बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोगों के साथ वेलिंगटन में एक डिफेंस स्टाफ कॉलेज में गेस्ट बनना था। उन्हें आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज लेक्चर देना था।
बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत जिस डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में सवार थे वो देश का सुरक्षित माना जाता है। लेकिन फिर भी वो क्रैश हो गया था। इस खबर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिपिन रावत के हादसे की पीछे की वजह खराब मौसम बताया गया था। अचानक मौसम बिगड़ा और हेलिकॉप्टर नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हो गया था।
सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं थी वह बेहद दिल दहला देने वाली थीं। इन फोटोज में दुर्घटना का मंजर दिख रहा था कैसे परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे।