Hindi

दिवाली पर ऐसी खतरनाक तस्वीरें : आखिर भारत के भारत के किस शहर की हैं?

Hindi

धनतेरस से दिवाली सेलिब्रेशन शुरू

धनतेरस से दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। साल के सबसे बड़े फेस्टिवल के लिए लोग अपने लिे ख़ास चीज़ें ख़रीदने के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं। हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिख रही है।

Image credits: ANI
Hindi

तमिलनाडु के मदुरै का बाजार

धनतेरस पर खरीददारी के लिए तमिलनाडु के मदुरै विलाक्कुथून में लोगों की जो भीड़ उमड़ी वह देखते ही बनी। पैर रखने की भी जगह नहीं थी। खरीददारी के लिए ऐसा उत्साह यह पहली बार दिखा।

Image credits: ANI
Hindi

धनतेरस पर गोल्ड की शापिंग

ज्योतिषविदों के मुताबिक, धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है। कोई अपने लिए सोना चांद तो कोई कपड़े खरीदता है। तो गाड़ी या अन्य समान लेता है।

Image credits: ANI
Hindi

दिवाली पर पटाखे खरीदारी

दिवाली पर तो बच्चे सिर्फ अपने लिए पटाखे ही खरीदते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं एक बच्चा अपने पिता के साथ पटाखे खरीदते हुए।

Image credits: ANI
Hindi

धनतेरस पर बर्तन की खरीददारी

धनतेरस पर एक तरफ लोग जहां सोना-चांदी खरीदते हैं तो वहीं इस दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। लोग नए बर्तनों की पूजन करते हैं। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं।

Image credits: ANI
Hindi

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजन

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजन होती है। कई लोग सोने की मूर्ति तो कुछ लोग मिट्टी की प्रतिमा की पूजन करते हैं। यह तस्वीर नागपुर की है, जहां एक महिला पीतल की प्रतिमा खरीदते हुए।

Image credits: ANI

क्या आप जानते हैं? छोंजिन अंगमो ने माउंट एवरेस्ट पर कैसे लहराया परचम?

ये शहर चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए कर रहा स्मार्टवॉच का उपयोग

Shocking! जिससे रेप कर पहुंचा सलाखों के पीछे, उसी से जेल में रचाई शादी

श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट 3 गुना महंगी, इस ट्रेन से सस्ते में पहुंचे घर