भारत और एशिया के दूसरे सबसे नंबर के अमीर गौतम अडानी के लिए आज का दिन बड़ा अहम है। जिस पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला दिया।
गौतम अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया। लेकिन अडाणी के लिए राहत भरी खबर रही।
सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच के लिए 3 महीने का और समय दिया है। कोर्ट ने कहा कि OCCPR की रिपोर्ट को सेबी की जांच पर संदेह के तौर पर नहीं देखा जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने गौतम अडानी को लेकर यह फैसला सुनाया।
बता दें कि पिछले साल 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
हिंडनबर्ग के इन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। वहीं अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था