Hindi

इंडिया में इस शख्स के पास 20 करोड़ का डॉग, AC कार से चलता है ये कुत्ता

Hindi

20 करोड़ का है यह स्पेशल डॉग

आज 26 अगस्त को पूरी दुनिया डॉग डे सेलिब्रेट कर रही है। भारत में बेंगलुरु के रहने वाले सतीश के पास देश का सबसे महंगा कुत्ता है, जिसकी कीमत 20 करोड़ के करीब है।

Image credits: social media
Hindi

कैडबाम हैदर है कोकेशियान शेफर्ड नस्ल का

यह डॉग कोकेशियान शेफर्ड ब्रीड का है, जिसका नाम शतीश ने कैडबाम हैदर रखा है। यह काफी फ्रेंडली डॉग है और आराम से घर पर रहता है।

Image credits: social media
Hindi

रोजाना खर्च इतना-आपकी सैलरी पड़ जाएगी कम

इस कुत्ते की लाइफस्टाइल इतनी लग्जरीफुल है कि देखरेदख में रोजाना दो से तीन हजार रूपए खर्च हो जाता है। जो महीने में 50 से 60 हजार रुपए होता है। एक युवक की यह सैलरी होती है।

Image credits: social media
Hindi

कई शोज कर चुका है ये डॉग

भारत का सबसे महंगा कुत्ता कैडबाम हैदर कई खासियतें हैं। ये डॉग कई शोज में भी हिस्सा ले चुका है। उसने कॉम्पटीशन में कई पदक भी जीते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सतीश ने इसे 20 करोड़ रुपए में भी नहीं बेचा

कुछ दिन पहले इस डॉग को खरीदने के लिए हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने सतीश को 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी।लेकिन सतीश ने बेचने से इंकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

काफी इंटेलिजेंट होता है यह डॉग

कोकेशियन ब्रीड नस्ल को काफी इंटेलिजेंट माना जाता है। साथ ही यह सेक्यूरिटी करने में भी एक्सपर्ट होते हैं। लिहाजा इसका उपयोग चौंकादारी में होता है।

Image credits: social media
Hindi

एसी वाली गाड़ी से चलता है...

इस डॉग को आने-जाने के लिए भी एसी वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई है। 2 से 3 कर्मचारी इसकी सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं।

Image credits: social media

30 सेकेंड में 7 इमारतें गिरी-12 मौतें...400 सड़कें बंद-कुल्लू में कहर

एक्सीडेंट में मौत पर ट्रैवल एजेंसियां हर्जाने से नहीं मुकर सकतीं

कौन है दिल्ली सरकार में यह अफसर, जिसने बच्ची का कई महीनों तक किया रेप

Himachal Pradesh Weather:बाढ़-भूस्खलन के रौंगटे खड़े करने वाले फोटोज