Hindi

इजराइल-हमास युद्ध की जमीं से निकले इंडियन, भारत आते ही खिले चेहरे

Hindi

ऑपरेशन अजय से इजराइल से भारत लोटे नागरिक

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की निकालने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। जिसके जरिए शुक्रवार को पहली फ्लाइट आई है।

Image credits: social media
Hindi

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया वेलकम

इजराइल से रवाना हुई पहली फ्लाइट आज सुबह दिल्ली पहुंची। एयर इंडिया के विशेष विमान से भारत पहुंचे यात्रियों का केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया। 

Image credits: social media
Hindi

'वंदे मातरम' और 'भारत माता की गूंज...

जैसे ही इजराइल से लाया गया जत्था दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेहरे खिले हुए थे…एयरपोर्ट पर उतरते ही 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जयकारे लगाए।

Image credits: social media
Hindi

देश में आकर सुरक्षित महसूस कर रहे

दिल्ली पहुंचे भारतीयों ने कहा कि हमें मोदी सरकार पर पूरा यकीन था कि वह हमें सुरक्षित निकाल लेंगे। अब अपने देश में आकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

मोदी सरकार का 'सराहनीय कदम'

शास्वत सिंह नाम युवक ने कहा कि भारत सरकार का यह 'सराहनीय कदम' है। समय रहते सभी लोग इजराइल से अपने देश आ जाएंगे। अगर इजराइल में शांति होती तो वह फिर से वहां जाएंगे।

Image credits: social media

कौन हैं विवेक और सर्वेश, क्यों इन्हें कहते संजय सिंह का लेफ्ट-राइट

कौन है ये शख्स...जिसकी वजह से ED के जाल में फंसे आप सांसद सजंय सिंह

सिक्किम में पलक झपकते ही आ गया जलप्रलय...देखिए तबाही की तस्वीरें

तेलंगाना में छा गए मोदी: मासूम ने किया सैल्यूट, फूल से ढंकी PM की कार