Hindi

कौन हैं विवेक और सर्वेश, क्यों इन्हें कहते संजय सिंह का लेफ्ट-राइट

Hindi

ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्‍यागी को बुलाया

दिल्ली शराब नीति केस के चलते आम आदमी पार्टी के नेता मुशिक्लों में चल रहे हैं। ईडी ने अब संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्‍यागी को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है।

Image credits: social media
Hindi

सर्वेश और विवेक दोनों ही आप से जुड़े

बता दें कि सर्वेश और विवेक दोनों ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और सासंद संजय सिंह के सहयोगी माने जाते हैं। दोनों की संजय सिंह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्वेश मिश्रा प्रवक्ता के पद पर

सर्वेश मिश्रा की बात करें तो वह आंदोलन के समय से ही संजय के साथ जुड़े हुए हैं। वह आम आदमी पार्टी वह एक प्रवक्ता के पद पर काम करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

विवेक त्यागी हापुड़ जिले का प्रभारी

विवेक त्यागी वर्तमान में हापुड़ जिले का प्रभारी है। साथ ही उसे संजय सिंह को संजय सिंह की निजी टीम का सदस्य बताया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद केजरीवाल के साथ भी दिखे दोनों

विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा दोनों ही संजय सिंह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी कई बार नजर आ चुके हैं।

Image credits: google

कौन है ये शख्स...जिसकी वजह से ED के जाल में फंसे आप सांसद सजंय सिंह

सिक्किम में पलक झपकते ही आ गया जलप्रलय...देखिए तबाही की तस्वीरें

तेलंगाना में छा गए मोदी: मासूम ने किया सैल्यूट, फूल से ढंकी PM की कार

बाल काटने वाले ने अकेले की दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी, खतरनाक माइंड