Hindi

बाल काटने वाले ने अकेले की दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी, खतरनाक माइंड

Hindi

दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चार दिन पहले हुई 25 करोड़ की चोरी करने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने वाले चारो को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

बिलासपुर में सैलून चलाता है लोकेश

इस चोर को छत्तीसगढ़ के गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम लोकेश श्रीवास है और वह बिलासपुर में सैलून चलाता है। लेकिन बाल काटने वाले इस लोकेश का दिमाग बड़ा ही शातिर निकला।

Image credits: social media
Hindi

ना कोई गैंग और ना किसी का साथ

हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े गोल्ड शोरूम में लोकेश ने अकेले ही चोरी की है। उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए किसी गैंग और ना किसी साथी की हेल्प ली।

Image credits: social media
Hindi

काम सैलून का और दिमाग शैतानों वाला

लोकेश हंसमुख स्वभाव का है, वह मुस्कुारते हुए अपने सैलून के कस्टमर से बात करता था। लेकिन उसके दिमाग में यह शातिर आईडिया चल रहा था, कोई सोच नहीं सकता है।

Image credits: social media
Hindi

लोकेश जल्दी अमीर बनना चाहता था

बताया जाता है कि लोकेश जल्दी अमीर बनना चाहता था। इसलिए उसने गोल्ट शोरूम में चोरी करने की प्लानिंग की। वह दिल्ली गया और तीन दिन तक शोरूम की रेकी की।

Image credits: social media
Hindi

रातभर छत पर ही सोया था लोकेश

चोरी करने के लिए वह रातभर छत पर ही सोया...छत काटने का सारा सामान साथ लेकर गया। खाना तक वहीं खाया। फिर अंजाम देकर सुबह फरार हो गया।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली पुलिस ने ऐसे चोर को पकड़ा

बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कवर्धा में कुछ चोरों को पकड़ा था, जब पूछताछ के दौरान एक युवक ने बताया था कि उनका साथी लोकेश दिल्ली गया है और बड़ी चोरी करने वाला है।

Image credits: social media

राहुल गांधी बन गए कुली, रेलवे स्टेशन पहुंचकर सिर पर उठाया सूटकेस

UP के टॉप-10 सबसे अच्छे-खराब कलेक्टर-एसपी, लिस्ट देख हैरान रह जाएंगे

Agra Viral News: क्यों खंभे से बांधकर सूत दिए गए दरोगा जी?

एक ऐसा स्कूल: फीस में पैसे की जगह लेता प्लास्टिक बोतलें, वजह शानदार