Other States

Agra Viral News: क्यों खंभे से बांधकर पीटे गए नग्न मिले दरोगाजी?

Image credits: @Viral

लड़की को अकेला पाकर कमरे में घुस गए थे दरोगाजी

आगरा के बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार को गांववालों ने खंभे से बांधकर पीटा, आरोप है कि वे एक घर में लड़की को अकेला कमरे में पाकर चोरी-छुपे घुस गए थे

Image credits: @Viral

आगरा में दरोगाजी की लात-घूसों से पिटाई

लड़की के शोर मचाने पर गांववाले इकट्ठा हो गए और फिर दरोगाजी को पकड़कर खंभे से बांधकर जमकर लात-घूंसे बरसाए, इसका वीडियो भी वायरल हुआ है

Image credits: @Viral

आगरा के दरोगा की करतूत से यूपी पुलिस शर्मिंदा

दरोगा संदीप कुमार को पीटे जाने की खबर जब ACP एत्मादपुर सौरभ सिंह को पता चली, तब उन्होंने पुलिस को मौके पर भेजा, करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद गांववालों ने दरोगाजी को छोड़ा

Image credits: @Viral

आगरा में दरोगा को लोगों ने इतना पीटा कि चक्कर आ गए

गांववालों की पिटाई से दरोगा संदीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई, जब पुलिस फोर्स उन्हें छुड़ाने पहुंची, तब वे उल्टियां करने लगे थे, सुधबुध खो बैठे थे

Image credits: @Viral

2 महीने से चल रही थी दरोगाजी की रासलीला

गांववालों का कहना है कि दरोगा संदीप कुमार पिछले 2 महीने से रात को गांव आ रहे थे, लोगों को शक था लेकिन वे उन्हें रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे

Image credits: @Viral