एक ऐसा स्कूल: फीस में पैसे की जगह लेता प्लास्टिक बोतलें, वजह शानदार
Other States Sep 17 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
फीस की जगह प्लास्टिक की बोतलें लेता है स्कूल
मंहगाई के जमाने में बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं है, स्कूल की मोटी फीस से हर माता-पिता परेशान हैं। लेकिन असम में एक ऐसा स्कूल है जो फीस की जगह प्लास्टिक की बोतलें लेता है।
Image credits: social media
Hindi
सोशल मीडिया पर छाया यह स्कूल
गुवाहाटी का यह अनोखा स्कूल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर इस स्कूल की खूब तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
हर महीने में स्टूडेंट को देना पड़ती हैं 25 प्लास्टिक बोतल
जब महीने में फीस की बात आती है तो हर स्टूडेंट को 25 खाली प्लास्टिक की बोतलें फीस के तौर पर जमा करनी पड़ती हैं। इसकी रसीद भी मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
अक्षर फाउंडेशन स्कूल को ओपन किया है
असम में पमोही नामक गांव में सोशल वर्क करने वाले परमिता शर्मा और माजिन मुख्तार ने तीन साल पहले अक्षर फाउंडेशन स्कूल को ओपन किया है।
Image credits: social media
Hindi
इस स्कूल में अब 100 से ज्यादा छात्र
इस स्कूल में अब 100 से ज्यादा छात्र हैं। महात्मा गांधी के प्राथमिक शिक्षा के दर्शन से प्रेरित होकर अक्षर के पाठ्यक्रम में पारंपरिक शैक्षणिक विषयों को शामिल किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए खोला यह अनोखा स्कूल
परमिता शर्मा और माजिन मुख्तार का कहना है कि क्षेत्र में अपार गंदगी और शिक्षा की कमी को देखकर यह स्कूल खोला है। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज में एक अच्छा संदेश दिया जा सके।