वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण के देशभर में कई अनोखे और सुंदर मंदिर हैं। लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर कोलकाता में बना हुआ है। जिसे कई मायनों में बेहद खास है।
यह कृष्ण मंदिर कोलकाता से 130 किलोमीटर दूर नदिया जिले के मायापुर इलाके में है। बताया जाता है यह मंदिर 12 एकड़ जमीन में बना है। वहीं 45 एकड़ में तो सिर्फ पार्क बना है।
कोलकाता में यह मंदिर करीब 800 करोड़ की लागत से बना है। जिसे बनने में कई साल लग गए। लेकिन साल 2023 में इस मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं।
इस मंदिर को इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्सियशनेस यानी इस्कॉन (ISKON ने बनाया है। जिसके चेयरमैन यूएस के ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ट के संस्थापक अल्फ्रेड फोर्ड हैं।
बताया जाता है कि यह मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत है। इसका इंटीरियर डिजाइन पश्चिमी शैली में किया गया है।लेकिन मंदिर का वातावरण वैदिक संस्कृति हिसाब से है।
यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा पुजारी फ्लोर बनाया गया है। जो 2.5 एकड़ में बना है। वहीं भजन-कीर्तन हाल 1.5 एकड़ में बना है। जहां 10 हजार लोग एक साथ भगवान की आराधना कर सकते हैं।