रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। लेकिन तेलंगना में एक भाई की रक्षाबंधन के दिन ही मौत हो गई।
त्यौहार की सारी खुशियां मातम में बिखर गईं। लेकिन बहन ने भी अपने भाई की मौत के बाद उसकी कलाई पर रोते-बिलखते हुए आखिरी बार राखी बांधी।
जिसने भी भाई-बहन के इस प्यार के इस मूवमेंट को देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मार्मिक घटना तेलंगाना के पेद्दापल्ली के गांव की है। यहां के रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था।
हार्ट अटैक आते ही युवक की तुरंत मौत हो गई। इसके बाद परिवार क्या पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुटने लगी।
कौन हैं एलजी ढिल्लों जिन्हें IIT मंडी का बीओजी अध्यक्ष बनाया गया
इंडिया में इस शख्स के पास 20 करोड़ का डॉग, AC कार से चलता है ये कुत्ता
30 सेकेंड में 7 इमारतें गिरी-12 मौतें...400 सड़कें बंद-कुल्लू में कहर
एक्सीडेंट में मौत पर ट्रैवल एजेंसियां हर्जाने से नहीं मुकर सकतीं