Hindi

रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत, बहन ने आखिरी राखी बांधी तो पूरा गांव रोया

Hindi

राखी बांधने से पहले भाई की मौत

रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। लेकिन तेलंगना में एक भाई की रक्षाबंधन के दिन ही मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

बहन ने बांधी भाई को आखिरी बार राखी

त्यौहार की सारी खुशियां मातम में बिखर गईं। लेकिन बहन ने भी अपने भाई की मौत के बाद उसकी कलाई पर रोते-बिलखते हुए आखिरी बार राखी बांधी।

Image credits: social media
Hindi

घटना का वीडियो हो रहा वायरल

जिसने भी भाई-बहन के इस प्यार के इस मूवमेंट को देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

दिल का दौरा पड़ा और हो गई मौत

यह मार्मिक घटना तेलंगाना के पेद्दापल्ली के गांव की है। यहां के रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था।

Image credits: social media
Hindi

पूरे गांव में कोहराम मच गया

हार्ट अटैक आते ही युवक की तुरंत मौत हो गई। इसके बाद परिवार क्या पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुटने लगी।

Image credits: social media

कौन हैं एलजी ढिल्लों जिन्हें IIT मंडी का बीओजी अध्यक्ष बनाया गया

इंडिया में इस शख्स के पास 20 करोड़ का डॉग, AC कार से चलता है ये कुत्ता

30 सेकेंड में 7 इमारतें गिरी-12 मौतें...400 सड़कें बंद-कुल्लू में कहर

एक्सीडेंट में मौत पर ट्रैवल एजेंसियां हर्जाने से नहीं मुकर सकतीं