जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की नई चेयरमैन यानि रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वह इस पद पर बैठने वाली वे पहली महिला होंगी।
जया वर्मा सिन्हा अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी, क्योंकि लोहाटी का कार्यकाल इस महीने पूरा होने जा रहा है। वह 1 सितंबर, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगी।
वर्तमान में जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड में परिचालन और व्यवसाय विकास की सदस्य हैं। मोदी सरकार ने चेयरमैन बनाकर रक्षाबंधन का तोहफा दिया है।
जया वर्मा सिन्हा दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्व रेलवे सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। वह दक्षिणी पूर्व रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भी रही हैं।
जया वर्मा सिन्हा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। साल 1988 में उनकी नौकरी भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) लग गई।
जया वर्मा सिन्हा 4 साल तक बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे के सलाहकार भी थीं। अब देखना होगा रेलवे का विकास वह कैसे करेंगी।