क्या आप जानते हैं कौन हैं उदयनिधि स्टालिन की पत्नी, क्या करती हैं काम
Other States Sep 04 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
स्टालिन की पत्नी के बारे में कम लोग जानते
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। लेकिन कम लोग हैं जो उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं।
Image credits: social media
Hindi
21 साल पहले की थी शादी
उदयनिधि स्टालिन की पत्नी का नाम है किरुथिगा जिन्होंने आज से 21 साल पहले साल 2002 में उदयनिधि स्टालिन से विवाह किया था।
Image credits: social media
Hindi
एक बेटा और एक बेटी के पिता हैं उदयनिधि
किरुथिगा और उदयनिधि स्टालिन से का एक बेटा और एक बेटी है। बेटा इनबान ने नेरोका एफसी फुटबॉल क्लब के लिए लीग में खेलता है।
Image credits: social media
Hindi
जानी-मानी फिल्म डारेक्टर हैं स्टालिन की पत्नी
उदयनिधि स्टालि की पत्नी तमिल सिनेमा की जानी-मानी फिल्म डारेक्टर हैं। किरुथिगा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'वणक्कम चेन्नई' से की थी। इसके बाक 'काली' और फिर 'पेपर रॉकेट' बनाई
Image credits: social media
Hindi
चेन्नई में जन्मी थीं किरुथिगा उदयनिधि
किरुथिगा उदयनिधि का जन्म 2 जुलाई साल 1981 में चेन्नई शहर में हुआ था। इस वक्त उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है।
Image credits: social media
Hindi
राजनीति में नहीं कोई दिलचस्पी
किरुथिगा उदयनिधि का पूरा ससुराल राजनीति में हैं, उनके पति मंत्री हैं तो ससुर सीएम हैं, वहीं दादा भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन किरुथिगा को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।