तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। लेकिन कम लोग हैं जो उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं।
उदयनिधि स्टालिन की पत्नी का नाम है किरुथिगा जिन्होंने आज से 21 साल पहले साल 2002 में उदयनिधि स्टालिन से विवाह किया था।
किरुथिगा और उदयनिधि स्टालिन से का एक बेटा और एक बेटी है। बेटा इनबान ने नेरोका एफसी फुटबॉल क्लब के लिए लीग में खेलता है।
उदयनिधि स्टालि की पत्नी तमिल सिनेमा की जानी-मानी फिल्म डारेक्टर हैं। किरुथिगा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'वणक्कम चेन्नई' से की थी। इसके बाक 'काली' और फिर 'पेपर रॉकेट' बनाई
किरुथिगा उदयनिधि का जन्म 2 जुलाई साल 1981 में चेन्नई शहर में हुआ था। इस वक्त उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है।
किरुथिगा उदयनिधि का पूरा ससुराल राजनीति में हैं, उनके पति मंत्री हैं तो ससुर सीएम हैं, वहीं दादा भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन किरुथिगा को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।