Hindi

राहुल गांधी बन गए कुली, रेलवे स्टेशन पहुंचकर सिर पर उठाया सूटकेस

Hindi

राहुल गांधी का कुली वाला लुक

पिछले कुछ दिन से राहुल गांधी की नया अवतार सामने आ रहा है। जहां वह अचानक से आम आम आदमी के बीच पुहंचकर उनके साथ दिखते हैं। अब उनकी कुली वाला लुक सामने आया है।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन कुली बने राहुल

राहुल गांधी , 21 सितंबर यानि गुरुवार को अचानक से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की। कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना

Image credits: social media
Hindi

कुलियों वाला दिखा अंदाज

राहुल गांधी ने ना सिर्फ कुलियों से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ उन्हीं के अंदाज में भी दिखाई दिए। उन्होंने कुलियों की ड्रेस भी पहनी।

Image credits: social media
Hindi

सैंकड़ों कुलियों के बीच राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ना सिर्फ कुलियों से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ उन्हीं के अंदाज में भी दिखाई दिए। उन्होंने कुलियों की ड्रेस भी पहनी।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से कुली के बीच पहुंचे राहुल

राहुल गांधी ने कुली वाले लुक की फोटोज इंस्टग्राम पर पोस्ट की हैं।  कैप्शन में "काफ़ी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी प्यार से बुलाया था। इसलिए आज उनसे मिलने आया हूं।

Image credits: social media
Hindi

दिल का बोझ हल्का करने कुली बने राहुल गांधी

वहीं यूथ कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे श्री

Image credits: social media

UP के टॉप-10 सबसे अच्छे-खराब कलेक्टर-एसपी, लिस्ट देख हैरान रह जाएंगे

Agra Viral News: क्यों खंभे से बांधकर सूत दिए गए दरोगा जी?

एक ऐसा स्कूल: फीस में पैसे की जगह लेता प्लास्टिक बोतलें, वजह शानदार

कौन हैं कांग्रेस के यह CM जो G20 डिनर में जाएंगे, राहुल-खरगे हैं नाराज