UP के टॉप-10 सबसे अच्छे-खराब कलेक्टर-एसपी, लिस्ट देख हैरान रह जाएंगे
Other States Sep 18 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:@DEMO
Hindi
योगी और मोदी के क्षेत्रों के कलेक्टर-SP निकले सबसे खराब
योगी सरकार ने 17 सितंबर को सबसे अच्छे और खराब कलेक्टर-SP की लिस्ट जारी की, इनमें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के कलेक्टर-SP भी शामिल हैं
Image credits: @DEMO
Hindi
क्यों नकारा साबित हुए यूपी के ये कलेक्टर-एसपी?
जनसुनवाई और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मिलीं शिकायतों के समाधान के आधार पर योगी सरकार ने यूपी में सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कलेक्टर-एसपी की लिस्ट जारी की है
Image credits: @DEMO
Hindi
कौन हैं यूपी के सबसे अच्छे कलेक्टर?
यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने में टॉप-10-अमेठी, कन्नौज, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, सोनभद्र, गाजियाबाद, महोबा, मिर्जापुर, हापुड़ और भदोही के कलेक्टरों की तारीफ हुई है
Image credits: @DEMO
Hindi
यूपी में सबसे खराब काम करने वाले ये है टॉप-10 कलेक्टर
यूपी में खराब प्रदर्शन करने वालों में बागपत, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद के कलेक्टर शामिल हैं
Image credits: @DEMO
Hindi
यूपी में सबसे खराब काम करने वाले SP ये हैं
यूपी में बॉटम-10 एसपी बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, फतेहपुर, झांसी, अयोध्या, एटा, हापुड़, आजमगढ़ और संत कबीर नगर के निकले हैं
Image credits: @DEMO
Hindi
यूपी में सबसे अच्छा काम करने वाले SP ये रहे
सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कमिश्नर, SSP और SP में अलीगढ़, श्रावस्ती, सोनभद्र, हमीरपुर, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, कासगंज, चित्रकूट, भदोही और हाथरस शामिल हैं
Image credits: @DEMO
Hindi
योगी की कलेक्टर-SP को रवैया सुधारने की चेतावनी
यूपी के सबसे अच्छे और खराब कलेक्टर-SP की टॉप-10 और बॉटम की ये लिस्ट अगस्त की है, योगी सरकार एक महीने बाद फिर रिव्यू करेगी