Hindi

ये हैं कुमार विश्वास की बेटी कुहू, आखिर क्यों विदेश तक हो रही चर्चा

Hindi

दुनिया के लोकप्रिय कवि हैं कुमार विश्वास

कुमार विश्वास आज देश ही नहीं, दुनिया के लोकप्रिय कवि हैं। अपनी कविताओं से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले कुमार विश्वास जितने अच्छे एक कवि हैं उससे बेहत एक पिता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार विश्वास की दोनों बेटियां कुहू और अग्रता

कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं, उनकी बेटी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है तो वही उनकी छोटी बेटी कुहू शर्मा हैं, जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वारल हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू

कुमार विश्वास की बेटी कुहू ने खुद यह तस्वीर सोशल साइट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा अब मैं ग्रेजुएट हो गई हूं। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुहू शर्मा लंदन के किंग्स कॉलेज हुईं ग्रेजुएट

कुहू शर्मा ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने साइकोलॉजी में बीएससी किया है। वह पहली रैंक पर आई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेटी के लिए कुमार ने मां शारद से की प्रार्थना

कुमार विश्वास ने बेटी को बधाई देते हुए कहा-मां शारदा से प्रार्थना है कि बच्चे को विद्या-वारिधी बनाकर भारत व विश्व-मानवता की सेवा में प्रस्तुत करें।

Image credits: instagram
Hindi

बड़ी बेटी अग्रता ने भी इंग्लैंड से पढ़ाई की है

 कुमार विश्वास की छोटी बेटी की तरह उनकी बड़ी बेटी अग्रता ने भी इंग्लैंड से पढ़ाई की है। अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं दोनों बेटियां

कुमार विश्वार की दोनों बेटियां कुहु और अग्रता अपने पिता की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं।

Image credits: instagram

बाढ़ में फंसे बीटेक स्टूडेंट्स के लिए एपी पुलिस ने मंगाई क्रेन

International Tiger Day: सुंदरबन से जिम कार्बेट तक टॉप 7 नेशनल पार्क

मैं हूं टमाटर-PM से लेकर CM तक सबको दी टेंशन, पता है क्यों?

कौन हैं ये महिला सांसद Phangnon Konyak, जिन्होंने रचा इतिहास