Hindi

मैं हूं टमाटर-PM से लेकर CM तक सबको दी टेंशन, पता है क्यों?

टमाटर की साल में तीन फसलें होती हैं। पहली-जनवरी से मार्च, दूसरी-जून से अगस्त और तीसरी-अक्टूबर से दिसंबर तक। इस बार पहली फसल खराब हो गई

Hindi

क्यों टमाटर को खेतो में सड़ने के लिए छोड़ा गया था?

तीन महीने पहले टमाटर की फसल खराब हो गई थी, तब 30 किलो का एक बॉक्स सिर्फ 70-80 रुपए में बिका था, इस बार लू ने टमाटर खराब किए

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कौन-सा वायरस बना टमाटर का दुश्मन?

टमाटर को तीन तरह के वायरस खा गए। पहला-टोमैटो लीफ कर्ल वायरस, दूसरा-कुकुम्बर मोजाइक वायरस औी तीसरा टोमैटो मोजाइक वायरस

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

2100 प्रतिशत महंगा हुआ टमाटर

पिछले महीने टमाटर की कीमतें प्रति किलो दिल्ली और मुंबई-200 रुपए, गाजियाबाद-250 रुपए यानी 2100 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मध्य प्रदेश में पूरे देश की 14% टमाटर की फसल

देश में मप्र टमाटर उत्पादन में टॉप पर है। यहां 2970 टन(14.63%), आंध्र प्रदेश-2217 टन(10.92%), कर्नाटक-2077 टन(10.23%), तमिलनाडु-1489 टन(7.34%) है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

इन राज्यों में भी टमाटर खूब पैदा होते हैं

ओडिशा-1432 टन(7.06%), गुजरात-1395 टन(6.87%), प. बंगाल-1284 टन(6.33%), छग-1149 टन(5.66%) और महाराष्ट्र-1125 टन(5.54%) टमाटर पैदा होते हैं।(ये डेटा पिछले साल का है)

Image credits: @SocialMediaViral

कौन हैं ये महिला सांसद Phangnon Konyak, जिन्होंने रचा इतिहास

Kargil Vijay Diwas: कहां है ये कारगिल, जहां PAK की बेइज्जती हुई थी?

अचानक 'विषकन्या' बन गई गर्लफ्रेंड, प्रेमी को जहरीले सांप से डसवा दिया

मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द