क्यों टमाटर को खेतो में सड़ने के लिए छोड़ा गया था?
तीन महीने पहले टमाटर की फसल खराब हो गई थी, तब 30 किलो का एक बॉक्स सिर्फ 70-80 रुपए में बिका था, इस बार लू ने टमाटर खराब किए
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
कौन-सा वायरस बना टमाटर का दुश्मन?
टमाटर को तीन तरह के वायरस खा गए। पहला-टोमैटो लीफ कर्ल वायरस, दूसरा-कुकुम्बर मोजाइक वायरस औी तीसरा टोमैटो मोजाइक वायरस
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
2100 प्रतिशत महंगा हुआ टमाटर
पिछले महीने टमाटर की कीमतें प्रति किलो दिल्ली और मुंबई-200 रुपए, गाजियाबाद-250 रुपए यानी 2100 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
मध्य प्रदेश में पूरे देश की 14% टमाटर की फसल
देश में मप्र टमाटर उत्पादन में टॉप पर है। यहां 2970 टन(14.63%), आंध्र प्रदेश-2217 टन(10.92%), कर्नाटक-2077 टन(10.23%), तमिलनाडु-1489 टन(7.34%) है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
इन राज्यों में भी टमाटर खूब पैदा होते हैं
ओडिशा-1432 टन(7.06%), गुजरात-1395 टन(6.87%), प. बंगाल-1284 टन(6.33%), छग-1149 टन(5.66%) और महाराष्ट्र-1125 टन(5.54%) टमाटर पैदा होते हैं।(ये डेटा पिछले साल का है)