Hindi

Kargil Vijay Diwas: कहां है ये कारगिल, जहां PAK की बेइज्जती हुई थी?

Hindi

दुर्गम हिमालय पर बसा है कारगिल

कारगिल जिला जम्मू-कश्मीर में हिमालय पर बसा दुर्गम स्थल है, जहां की पहाड़ियों पर कारगिल युद्ध लड़ा गया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कब से कब तक चला था कारगिल युद्ध?

कारगिल युद्ध 3 मई, 1999 से 26 मई, 1999 तक लड़ा गया था, इसमें सीधे तौर पर 30000 भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के अलावा 5000 घुसपैठियों को मार भगाया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कितना भयंकर था कारगिल युद्ध?

भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर मिग-27 और 29 के जरिये R-77 मिसाइलों से अटैक किया था, युद्ध के दौरान 2.50 लाख गोले दागे गए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारगिल की जीवन रेखा किसे कहते हैं?

नेशनल हाईवे 1D (NH 1D) कारगिल क्षेत्र में रहने वालों की जीवन रेखा मानी जाती है। NH1D श्रीनगर और लेह क्षेत्र को जोड़ता है, पाकिस्तान ने इसे अवरुद्ध कर दिया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारगिल में न रेलवे स्टेशन और न एयरपोर्ट

कारगिल लेह शहर से करीब 215 किमी, जबकि श्रीनगर से 200 किमी दूर है, यहां न रेलवे स्टेशन है और न एयरपोर्ट

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्यों प्रसिद्ध है कारगिल?

कारगिल सिर्फ युद्ध की वजह से नहीं, बल्कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य और प्राचीन धरोहरों के कारण भी ख्यात है, यहां से 36 किमी दूर NH 1D लेह की ओर मैत्रेयी बुद्ध की 9 मीटर लंबी मूर्ति है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारगिल युद्ध-ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी

कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने लगभग 500 बहादुर सैनिक खोए थे, जबकि बहादुर भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के 3000 से अधिक सैनिक, मुजाहिदीन और घुसपैठिये मार गिराए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों की याद में स्मारक

कारगिल युद्ध के नायकों की याद में द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक स्थापित किया गया है। यहां उन सभी सैनिकों के शिलालेख हैं, जिन्हें हमने युद्ध के दौरान खो दिया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

विक्रम बत्रा सहित 4 सैनिकों को मिला था परमवीर चक्र

कारगिल युद्ध में अनुकरणीय वीरता दिखाने के लिए कैप्टन विक्रम बत्रा सहित 4 भारतीय सैनिकों-योगेन्द्र सिंह यादव, मनोज कुमार पांडे (मरणोपरांत) और संजय कुमार को परमवीर चक्र मिला था

Image credits: @SocialMediaViral

अचानक 'विषकन्या' बन गई गर्लफ्रेंड, प्रेमी को जहरीले सांप से डसवा दिया

मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द

कठिन अमरनाथ यात्रा पर पहुंची सारा अली खान, देखिए फिर क्या हुआ?

अहमदाबाद में Hit And Run: क्यों मिस्ट्री बना हुआ है खूनी इस्कॉन ब्रिज?