Hindi

अचानक 'विषकन्या' बन गई गर्लफ्रेंड, प्रेमी को जहरीले सांप से डसवा दिया

Hindi

बिजनेसमैन प्रेमी को रास्ते से हटाने प्रेमिका ने रची भयंकर साजिश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बिजनेसमैन अंकित चौहान(30 वर्ष) मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी प्रेमिका डॉली उर्फ माही को अरेस्ट किया है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को दोनों पैरों में जहरीले सांप से डसवा दिया था

15 जुलाई की सुबह अंकित चौहान की कार में ही लाश मिली थी। वो कार की पिछली सीट पर था। कार स्टार्ट थी और शीशे-दरवाजे लॉक थे। अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

किसी और से Love करने लगी थी बिजनेसमैन की गर्लफ्रेंड

डॉली दीप कांडपाल से प्रेम करने लगी थी, इसका पता चलने पर अंकित उसे ब्लैकमेल करने लगा था, इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सपेरे से 10 हजार में खरीदा था जहरीला सांप

अंकित हत्याकांड में सपेरा रमेश नाथ भी शामिल था, वो 8 महीने पहले डॉली से मिला था, 10 हजार का लालच देकर उससे जहरीला सांप खरीदा गया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मिस्ट्री बना हुआ था हल्द्वानी का अंकित चौहान हत्याकांड

अंकित चौहान की 14 जुलाई को सांप से डसवाकर हत्या कर दी गई थी, माना जा रहा था कि शायद कार की गेट-विंडोज लॉक होने से कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से मौत हुई होगी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

ऐसे नागिन बनी हल्द्वानी की गर्लफ्रेंड

डॉली ने अंकित चौहान को अपने घर बुलाया था, फिर शराब में नशे की गोलियां दी, रात को उसे कार के पीछे वाली सीट पर लिटाकर सांप से दोनों पैरों में डसवा दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

गर्लफ्रेंड ने 5 लोगों ने मिलकर बॉयफ्रेंड को मारा था

SSP पंकज भट्ट के अनुसार अंकित चौहान हत्याकांड में मास्टरमाइंड डॉली के अलावा उसका प्रेमी दीप कांडपाल, सपेरा सहित 5 लोग शामिल थे

Image credits: @SocialMediaViral

मणिपुर: पति-बेटे को दी मौत अब...NUDE घुमाई गई पीड़िता की मां का दर्द

कठिन अमरनाथ यात्रा पर पहुंची सारा अली खान, देखिए फिर क्या हुआ?

अहमदाबाद में Hit And Run: क्यों मिस्ट्री बना हुआ है खूनी इस्कॉन ब्रिज?

केरल के 2 बार CM रहे ओमान चंडी का निधन-2013 में लगा था सनसनीखेज इल्जाम