Hindi

केरल के 2 बार CM रहे ओमान चंडी का निधन-2013 में लगा था सनसनीखेज इल्जाम

केरल के 2 बार CM रहे ओमान चंडी का 18 जुलाई को निधन हो गया, 2013 में सौर घोटाले में फंसी एक महिला ने उन पर रेप का इल्जाम लगाया था, हालांकि 2022 में CBI ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी

Hindi

ओमान चंडी 2018 में कांग्रेस महासचिव बने थे

ओमान चंडी करुणाकरण और एके एंटनी सरकारों में मंत्री रहे, चंडी को 2018 में AICC महासचिव बनाया गया था, 2006 से 2011 तक वे केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

लगातार 12 बार चुनाव जीते ओमान चंडी

ओमान चंडी 2004-2006 और 2011-2016 के दौरान केरल के मुख्यमंत्री रहे, वे 1970 कोट्टायम जिले में अपने गृह नगर पुथुपल्ली से चुनाव लड़ते रहे, लगातार 12 बार चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

कब हुआ था ओमान चंडी का जन्म?

केरल के दिग्गज नेता ओमान चंडी का जन्म 31 अक्टूबर, 1943 को कोट्टायम जिले के कुमारकोम में हुआ था

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

ओमान चंडी की फैमिली में कौन?

ओमान चंडी की मां का नाम बेबी चंडी और पिता का नाम केओ चंडी था, चंडी अपने पीछे पत्नी मरियम्मा ओम्मन, बेटे चंडी ओम्मन और बेटियों मारिया और अचू को छोड़ गए हैं

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

पहली बार कब CM बने थे ओमान चंडी?

ओमन चांडी 1970 से लगातार पुथुपल्ली से MLA चुने जाते रहे, उन्होंने 18 मई 2011 को UDF सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

कभी भी पूरे समय मंत्री नहीं रह पाए ओमान चंडी

ओमान चंडी केरल विधानसभा में बतौर मेंबर 50 साल रहे, जिसमें 12 वर्षों तक मंत्रीे, पर विडंबना है कि कभी भी पूरे कार्यकाल के लिए कोई पद नहीं संभाला।

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

ओमान चंडी ने कराई थी केरल में बेरोजारी भत्ता की शुरुआत

श्रम मंत्री के रूप में ओमान चंडी ने केरल के लाखों शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने ऐतिहासिक फैसला किया था, जिसे लोग मिसाल मानते हैं

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

दूसरी बार केरल के CM कब बने थे ओमान चंडी?

ओमान चंडी अगस्त 2004 के अंत से मई 2006 तक केरल के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ीं विकास योजनाओं की शुरुआत कराई थी

Image credits: @oommenchandy.org
Hindi

ओमान चंडी ने छात्र राजनीति में भी झंडे गाड़े थे

ओमान चांडी ने केरल छात्र संघ के कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा था, वह सेंट जॉर्ज हाई स्कूल, पुथुपल्ली में केएसयू के इकाई अध्यक्ष रहे, फिर राज्य अध्यक्ष बने

Image Credits: @oommenchandy.org