Hindi

बेकाबू हुई यमुना में उठ रहीं समंदर जैसी लहरें, लालकिला तक पहुंचा पानी

Hindi

राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है

राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है, यमुना नदी लगातार विकराल होती जा रही हैं। जलस्तर 46 साल के रेकॉर्ड को तोड़कर 208 मीटर के पार पहुंच चुका है।

Image credits: google
Hindi

कश्मीरी गेट और लालकिले तक पहुंचा पानी

कश्मीरी गेट आईएसबीटी में में कमर तक पानी भर गया है। वहीं अब तो पानी ने लालकिले तक को अपनी चपेट में ले लिया है।

Image credits: google
Hindi

यमुना के कहर में कई मेट्रों स्टेशन बंद

पूरी दिल्ली इस वक्त बाढ़ की चपेट में आ चुकी हैं। दिल्ली की रोडवेज बस और कई मेट्रों स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।

Image credits: google
Hindi

राजघाट, अरविंद केजरीवाल के बंगले तक पानी

आईटीओ-राजघाट, अरविंद केजरीवाल के बंगले और एलजी के घर तक पानी ने छू लिया है। वहीं सिविल लाइंस इलाके में अफसरों के घरों में पानी घुस गया है।

Image credits: google
Hindi

दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान डूबा

यमुना के रौद रूप के कहर में दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान निगम बोध घाट बंद कर दिया है। उसमें घुटनों से ऊपर पानी भर चुका है। सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं।

Image credits: google
Hindi

दिल्ली में बाहरी वाहनों पर नो एंट्री

दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर सील कर दिए हैं। बाहर से आने वाले वाहनों को नो एंट्री कर दिया है।

Image credits: google
Hindi

दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब गए

दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। वहीं कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए है। इससे पीने के पानी की किल्लत हो सकती है।

Image credits: google

यमुना नदी में आए सैलाब से डूब रही दिल्ली, हजारों लोग छोड़ चुके अपना घर

बेंगलुरु डबल मर्डर:बैटमेन के दुश्मन द जोकर से इंस्पायर निकला ये Killer

Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा

क्यों चर्चा में साउथ का गोल्डन टेम्पल, देवी की आंख था कभी कोहिनूर हीरा