केरल के अलप्पुझा जिले के 10वीं के छात्र गुरुदत्त की फ्री लिविंग अमीबा के कारण मौत हो गई, उसे प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस इंफेक्शन हुआ था
फ्री लिविंग अमीबा गंदे पानी में नहाते समय नाक के जरिये बॉडी में घुसकर ब्रेन इन्फेक्शन पैदा करता है
केरल में पहला केस 2016 में मिला था। 2019, 2020 और 2022 में एक-एक केस सामने आया था
फ्री लिविंग अमीबा ज्यादातर रुके-गंदे पानी में पनपता है, गुरुदत्त झरने में नहाते समय संक्रमित हुआ था, इसमें बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे पड़ते हैं
प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस(PAM) एक ब्रेन इन्फेक्शन है, इसे सामान्य बोलचाल में दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहते हैं
केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने अलर्ट किया कि ये अमीबा गर्म ताजे पानी जैसे-झीलों, नदियों या गंदे पानी में पनता है, पर गंदा पानी पीने से रोग नहीं होता
फ्री लिविंग अबीमा से होने वाले संक्रमण को एंटीबॉयोटिक्स से भी नहीं रोका जा सकता है, यह 5-10 दिन में रोगी की जान ले लेता है