Hindi

Shocking नाक से घुसकर बच्चे का ब्रेन खा गया कीड़ा

Hindi

जानिए कैसे हुई 10th के स्टूडेंट की मौत?

केरल के अलप्पुझा जिले के 10वीं के छात्र गुरुदत्त की फ्री लिविंग अमीबा के कारण मौत हो गई, उसे प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस इंफेक्शन हुआ था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

नाक के जरिये दिमाग में घुसता है गंदे पानी का अमीबा

फ्री लिविंग अमीबा गंदे पानी में नहाते समय नाक के जरिये बॉडी में घुसकर ब्रेन इन्फेक्शन पैदा करता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

केरल में कब-कब आए अमीबा से मौत के मामले?

केरल में पहला केस 2016 में मिला था। 2019, 2020 और 2022 में एक-एक केस सामने आया था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

फ्री लिविंग अमीबा से होने वाले ब्रेन इन्फेक्शन के लक्षण

फ्री लिविंग अमीबा ज्यादातर रुके-गंदे पानी में पनपता है, गुरुदत्त झरने में नहाते समय संक्रमित हुआ था, इसमें बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे पड़ते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

PAM यानी ब्रेन इंफेक्शन क्या है?

प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस(PAM) एक ब्रेन इन्फेक्शन है, इसे सामान्य बोलचाल में दिमाग खाने वाला अमीबा भी कहते हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

अगर आप गंदे पानी में नहाते हैं, तो Alert रहें

केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने अलर्ट किया कि ये अमीबा गर्म ताजे पानी जैसे-झीलों, नदियों या गंदे पानी में पनता है, पर गंदा पानी पीने से रोग नहीं होता

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

5-10 दिन में जान ले लेता है ये दिमाग खाने वाला अमीबा

फ्री लिविंग अबीमा से होने वाले संक्रमण को एंटीबॉयोटिक्स से भी नहीं रोका जा सकता है, यह 5-10 दिन में रोगी की जान ले लेता है

Image Credits: @SocialMediaViral