Other States

क्यों चर्चा में साउथ का गोल्डन टेम्पल, देवी की आंख था कभी कोहिनूर हीरा

Image credits: @SocialMediaViral

भद्रकाली मां को बहुत मानते हैं PM मोदी

PM मोदी की 8 जुलाई को तेलंगाना विजिट के चलते वारंगल स्थित भद्रकाली मंदिर वायरल है, इसे साउथ इंडिया का गोल्डन टेम्पल कहते हैं

Image credits: @SocialMediaViral

मां भद्रकाली की बाईं आंख था कोहिनूर हीरा

कहा जाता है कि कोहिनूर हीरा कोल्लूर खदान से मिला था, जो वारंगल स्थित भद्रकाली मंदिर में विराजीं देवी की बाईं आंख था

Image credits: @SocialMediaViral

7वीं शताब्दी का माना जाता है वारंगल भद्रकाली मंदिर

इतिहास में उल्लेख है कि वारंगल के भद्रकाली मंदिर को 7वीं शताब्दी में चालुक्य राजाओं ने बनवाया था

Image credits: @SocialMediaViral

कहां है ये दक्षिण भारत का प्रसिद्ध ये भद्रकाली मंदिर

भद्रकाली मंदिर आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा और वारंगल शहरों के बीच एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है

Image credits: @SocialMediaViral

क्या है मां भद्रकाली को लेकर पौराणिक कथा?

पौराणिक कथाओं के अनुसार माता भद्रकाली देवी सती की मृत्यु के बाद भगवान शिव की जटाओं से प्रकट हुई थीं

Image credits: @SocialMediaViral

मुगलों ने नष्ट कर दिया था भद्रकाली मंदिर

जब मुगलों ने साउथ इंडिया पर कब्जा किया, तब उन्होंने भद्रकाली मंदिर नष्ट कर दिया था, अलाउद्दीन खिलजी ने तेलंगाना के काकतीय शासकों से मां की आंख यानी कोहनूर हीरा छीन लिया था

Image credits: @SocialMediaViral

1950 में पुन: बनवाया गया था भद्रकाली मंदिर

वारंगल का भद्रकाली मंदिर 1950 में कुछ अमीर व्यापारियों के प्रयासों से फिर से पुनर्जीवित हुआ था

Image credits: @SocialMediaViral