Hindi

पहाड़ से टपकी मौत:नागालैंड के दीमापुर में लैंडस्लाइड की खौफनाक PICS

Hindi

नागालैंड में लैंडस्लाइड की डरावनी तस्वीरें

4 जुलाई की शाम 5 बजे नागालैंड में दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे पर पहाड़ से लुढ़की चट्टान ने 3 कारों का बनाया कचूमर

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कारों को रौंदते हुए लुढ़की थी चट्टान

दीमापुर जिले में पुराने चेक गेट चुमौकेदिमा के पास चट्टान लुढ़की के इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

चेक पोस्ट पर रुके थे व्हीकल्स, तभी लुढ़क गई चट्टान

हादसे के समय व्हीकल्स पुलिस चेकपोस्ट पर रुके हुए थे, तभी चट्टान लुढ़कते हुए आई और 3 कारों को रौंद दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

दीमापुर हादसे के कई LIVE वीडियो वायरल

दीमापुर-कोहिमा NH पर हुए खौफनाक हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, हादसे के समय व्हीकल्स पुलिस चेकपोस्ट पर रुके हुए थे, तभी चट्टान लुढ़कते हुए आई और 3 कारों को रौंद दिया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

मौत की घाटी कहलाती है ये पहाड़ी जगह

दीमापुर-कोहिमा NH के इस पहाड़ी इलाके को 'पाकाल पहाड़' यानी लैंडस्लाइड के लिए खतरनाक माना जाता है, एक पुरानी तस्वीर

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कीचड़ में फंसने से लगता है यहां जाम

चुमौकेदिमा और दीमापुर जाते समय कीचड़ में अकसर व्हीकल्स फंसने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं, ये तस्वीर पुरानी है, यहां अकसर जाम लगता है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्यों खतरनाक है दीमापुर-कोहिमा NH?

दीमापुर-कोहिमा NH पर अकसर जाम की स्थिति रहती है, कई बार जाम खुलवाने में 5-6 घंटे तक लग जाते हैं, ये तस्वीर पुरानी है

Image Credits: @SocialMediaViral