4 जुलाई की शाम 5 बजे नागालैंड में दीमापुर-कोहिमा नेशनल हाइवे पर पहाड़ से लुढ़की चट्टान ने 3 कारों का बनाया कचूमर
दीमापुर जिले में पुराने चेक गेट चुमौकेदिमा के पास चट्टान लुढ़की के इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं
हादसे के समय व्हीकल्स पुलिस चेकपोस्ट पर रुके हुए थे, तभी चट्टान लुढ़कते हुए आई और 3 कारों को रौंद दिया
दीमापुर-कोहिमा NH पर हुए खौफनाक हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, हादसे के समय व्हीकल्स पुलिस चेकपोस्ट पर रुके हुए थे, तभी चट्टान लुढ़कते हुए आई और 3 कारों को रौंद दिया
दीमापुर-कोहिमा NH के इस पहाड़ी इलाके को 'पाकाल पहाड़' यानी लैंडस्लाइड के लिए खतरनाक माना जाता है, एक पुरानी तस्वीर
चुमौकेदिमा और दीमापुर जाते समय कीचड़ में अकसर व्हीकल्स फंसने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं, ये तस्वीर पुरानी है, यहां अकसर जाम लगता है
दीमापुर-कोहिमा NH पर अकसर जाम की स्थिति रहती है, कई बार जाम खुलवाने में 5-6 घंटे तक लग जाते हैं, ये तस्वीर पुरानी है