पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां दो मालगाड़ियां टकरा गई। ट्रेनों के टक्कर होते ही कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे प्रशासन पहुंच गया।
बंगाल में हुए मालगाड़ी टक्कर में एक ड्राइवर घायल हुआ है। अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह ट्रेन हादसा रविवार सुबह करीब चार बजे के बीच हुआ है। जहां बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओंडा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।
दो मालगाड़ियों की टक्कर में इंजन समेत 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
लवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाली ट्रेन का इंजन पहले वाली मालगाड़ी पर चढ़ गया।
दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद रेस्क्यू और मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। हादसे के बाद पहली ट्रेन सुबह करीब 8.30 बजे इस रूट पर चली।
बता दें कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की हुई टक्कर हुई थी। जिसमें 292 लोग मार गए थे। अब एक महीने के अंदर यह दूसरा रेल हादसा है।