केदारनाथ त्रासदी को 10 साल हो गए हैं। भारी तबाही के बावजूद केदारनाथ धाम पहले से अधिक शानदार हो गया है
केदारनाथ में 16-17 जून, 2013 को भयंकर बाढ़ आ गई थी। भूस्खलन और बाढ़ ने पूरे केदारनाथ इलाके को तहस-नहस कर दिया था
केदारनाथ से 3 किमी दूर चौराबाड़ी झील में बादल फटने से भूस्खलन हो गया था। मंदाकिनी नदी उफन पड़ी थी
केदारनाथ में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है। इसके पूरे होने पर केदारनाथ धाम की पूरा स्वरूप ही बदल जाएगा
केदारनाथ त्रासदी-2013 में बाढ़ ने रामबाड़ा, केदारनाथ, गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर, वियनगर, सिल्ली, तिलवाड़ा, सुमाड़ी में भारी तबाही मचाई थी
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में है। हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।
केदारनाथ में मौसम बेहद प्रतिकूल रहता है। इस वजह से मंदिर अप्रैल से नवंबर के बीच ही दर्शन के लिए खुलता है
केदारनाथ मंदिर का निर्माण 12-13वीं शताब्दी में पांडवों के पौत्र महाराजा जन्मेजय ने कराया था। आदि शंकराचार्य ने मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया था