Hindi

मुगलों के किले में दफन मिलीं भगवान की मूर्तियां

दिल्ली के पुराने किले में ASI की खुदाई में 2500 साल पुराना इतिहास मिला है

Hindi

इस किले में दफन मिला महाभारतकालीन इतिहास

ASI की खुदाई में दिल्ली के पुराने किले में 1100-800 BCE के बीच हुए महाभारत कालीन मूर्तियां मिली हैं

Image credits: @Breathedreamgo
Hindi

सदियों से दफन थीं किले में मूर्तियां

दिल्ली के पुराने किले के नीचे से भगवान विष्णु, गज लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां मिली हैं

Image credits: wikipedia
Hindi

पुराने किले में मिले प्राचीन बर्तन

दिल्ली के पुराने किले की खुदाई से ASI को अलग-अलग युग के मिट्टी के बर्तन भी मिले हैं

Image credits: social media viral
Hindi

1970 में सबसे पहले हुई थी खुदाई

पुराने किले में दफन महाभारतकालीन वस्तुओं की खोज के लिए सबसे पहले 1970 में ASI ने खुदाई शुरू की थी

Image credits: social media viral
Hindi

पुराने किले में है पांडव किला

ASI का मानना है कि दिल्ली के पुराने किले के नीचे महाभारतकालीन पांडव किला है

Image credits: wikipedia
Hindi

किसने बनवाया था पुराना किला

पुराने किले का निर्माण अफ़गानी शासक शेर शाह सूरी ने 1540 से 1545 के बीच कराया था

Image credits: wikipedia
Hindi

इसी किले से गिरकर मरा था हुमायूं

शेरशाह सूरी ने मुगल बादशाह हुमायूं से दिल्ली छीन ली थी। हुमायूं की मौत इसी किले से गिरकर हुई थी

Image credits: wikipedia
Hindi

इंद्रप्रस्थ स्थल पर बना है पुराना किला

हिंदू साहित्य के अनुसार, यह किला पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ स्थल पर बना है

Image credits: wikipedia
Hindi

कहां है ये पुराना किला

दिल्ली का पुराना किला यमुना नदी के किनारे स्थित है। कभी यह प्राचीन दीना-पनाह नगर हुआ करता था

Image credits: wikipedia

मोदी सरकार के 9 साल-इस बार मां साथ नहीं

केरल में RSS पर विवाद: जानिए संघ की कहानी

द केरला स्टोरी-क्या है लव जिहाद

Timeline:पहलवानों के धरने से रोने तक की दास्तां