Hindi

Timeline: पहलवानों के धरने से रोने तक की दास्तां

3 मई की रात को पहलवानों की पुलिस से झड़प हुई। 4 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI जस्टिस ने केस बंद करने की बात कही

Hindi

18 जनवरी: पहली बार धरने पर बैठे पहलवान

18 जनवरी को पहलवान पहली बार बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन स्थल पर एकत्रित हुए थे

Image credits: PTI
Hindi

18 जनवरी: सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप

18 जनवरी को भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया

Image credits: PTI
Hindi

18 जनवरी-खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब

18 जनवरी को खेल मंत्रालय ने WFI से जवाब मांगा और उसे जवाब देने के लिए 72 घंटे का समय दिया

Image credits: PTI
Hindi

19 जनवरी-खेल मंत्री से मिले पहलवान

19 जनवरी को पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर लगभग पांच घंटे चर्चा की, लेकिन नतीजा सिफर रहा

Image credits: PTI
Hindi

20 जनवरी-मैरीकॉम के नेतृत्व में पैनल

20 जनवरी को आईओए ने 2012 ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम की अगुवाई में 7 सदस्यीय पैनल का गठन किया 

Image credits: PTI
Hindi

21 जनवरी: पहलवानों का धरना बंद

21 जनवरी को खेलमंत्री से फिर मिले पहलवान। आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन बंद। दुबारा धरना शुरू होने पर नवजोत सिद्धू भी पहुंचे

Image credits: PTI
Hindi

21 जनवरी:बृजभूषण सिंह ने आरोप नकारे

21 जनवरी को WFI ने खेल मंत्रालय को जवाब सौंपा। बृजभूषण सिंह ने आरोप नकारे, दुबारा शुरू हुए धरने पर प्रियंका गांधी-केजरीवाल भी पहुंचे

Image credits: PTI
Hindi

23 जनवरी- मैरीकॉम निगरानी समिति की चीफ बनीं

23 जनवरी को खेल मंत्रालय ने मैरी कॉम को 5 सदस्यीय निगरानी समिति (OC) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया। जांच के लिए 4 हफ्ते दिए

Image credits: PTI
Hindi

25 अप्रैल: पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

25 अप्रैल को बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR की मांग को लेकर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया, दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की

Image credits: PTI
Hindi

28 अप्रैल-पहलवान अपनी मांग पर अड़े

28 अप्रैल को पहलवानों ने कहा कि वे WFI प्रमुख को जेल नहीं भेजे जाने तक धरना देते रहेंगे, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया सपोर्ट

Image credits: PTI

बजरंग दल को लेकर इतना हल्ला क्यों मचा?

Wow-अतुल्य भारत की बेहतरीन तस्वीरें

केदारनाथ: प्रायश्चित करने पांडव यहीं आए थे

सिंधिया का पसंदीदा Window View, आप भी करें शेयर