Hindi

बजरंग दल को लेकर इतना हल्ला क्यों मचा?‌

कर्नाटक विधानसभा-2023 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर बैन लगाने का ऐलान किया है

Hindi

VHP की ब्रांच है बजरंग दल

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद(VHP) की ही एक ब्रांच कहा जाता है। यह भारत का एक प्रमुख हिंदूवादी संगठन है

Image credits: Getty
Hindi

RSS के संगठनों का एक हिस्सा

बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) के परिवार का एक संगठन है। इसे कट्टर हिंदुत्व विचारधारा का संगठन कहा जाता है

Image credits: Getty
Hindi

1984 में बना था बजरंग दल

बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर, 1984 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, आज यह देशभर में फैला हुआ है

Image credits: PTI
Hindi

2500 से अधिक अखाड़े

बजरंग दल RSS की तर्ज पर देशभर में 2500 से अधिक अखाड़े संचालित करता है, जहां हिंदुओं को सेल्फ डिफेंस सिखाया जाता है

Image credits: Getty
Hindi

नारा-सेवा-सुरक्षा और संस्कृति

बजरंग दल का नारा है-सेवा-सुरक्षा और संस्कृति। इसका मुख्य लक्ष्य अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना था

Image credits: PTI
Hindi

बजरंग के अब ये हैं लक्ष्य

राम मंदिर का मसला हल होने के बाद बजरंग दल का मुख्य मिशन कृष्णजन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर का विवाद हल कराना है

Image credits: Getty
Hindi

लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन

बजरंग दल इस्लामिक कट्टरवाद और लव जिहाद के मुद्दे पर मुखर है, यह धर्मांतरण का भी विरोध करता है

Image credits: ANI
Hindi

1992 में लगा था बैन

1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद राव सरकार ने बजरंग दल पर बैन लगाया था, हालांकि यह सालभर बाद हटा लिया गया था

Image credits: bajrang dal@FB
Hindi

बजरंग की लीडरशिप और प्रवीण तोगड़िया

बजरंग दल को देशभर में पहचान सबसे बड़े लीडर रहे प्रवीण तोगड़िया की सक्रियता के दौरान मिली

Image Credits: ANI