मिलिए, हैदराबाद के 18 महीने के इंटरनेशनल पेंटर अरहान साई गौरीशेट्टा से। इनकी पेंटिंग न्यूयॉर्क की पेलहम गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी
अरहान ट्रेडिशनल ब्रश के उपयोग के बिना 43 टेक्निक का प्रयोग करके 50 कंटम्परेरी फ्लूड आर्ट पेंटिंग्स बनाने वाले सबसे कम उम्र के कलाकार हैं
अरहान की कलात्मक उपलब्धियों ने उन्हें पहले ही 4 अंतरराष्ट्रीय और 2 राष्ट्रीय रिकॉर्ड दिलाए हैं। उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है
अरहान साई गौरीशेट्टा को वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और यंगेस्ट आर्ट प्रोडिजी द्वारा 'प्रोडिजी ऑफ फ्लूइड आर्ट्स' टाइटल भी मिल चुका है
अरहान के बड़े भाई आदिथ गौरीशेट्टी ने भी 2020 में सिर्फ 21 महीनों में अपने मैमोरी स्किल्स के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था
अरहान की मां स्नेहिता कहती हैं कि जब वो 17 महीने का था, तब 50 कंटम्परेरी पेंटिंग बना ली थीं। वे उसे कलर देते हैं,बाकी काम वो खुद करता है
अरहान का आर्ट होम लर्निंग का उदाहरण है। उसे केंद्र सरकार के कल्चर डिपार्टमेंट के साथ कई और कला-सांस्कृतिक सोसायटीज ने मान्यता दी है