रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि 2024 में जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) की रेलवे लाइन का काम इस साल दिसंबर या जनवरी 2024 तक पूरा होने की संभावना
USBRL प्रोजेक्ट के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल तैयार किया गया है
रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच नदी के तल से 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चिनाब नदी पर 1,400 करोड़ रुपये की लागत से आर्च ब्रिज बनाया गया है
चिनाब नदी पर बना आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। यह 35,000 करोड़ रुपये के USBRL प्रोजेक्ट परियोजना का हिस्सा है
रेलवे लाइन के पूरा होने पर जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रैवलिंग का समय घटकर 3.30 घंटे रह जाएगा। अभी यह यात्रा बहुत जटिल है
रेल मंत्री ने बनिहाल-बारामूला रेल खंड पर चार कार्गो टर्मिनलों के निर्माण की भी घोषणा की है। इनसे कश्मीर से सेब और अन्य सामानों को देश के अन्य हिस्सों में ले जाना आसान हो जाएगा
चिनाब नदी पर बने आर्च ब्रिज के निर्माण में 28,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकता है