2024 में जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन
Hindi

2024 में जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि 2024 में जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी

USBRL प्रोजेक्ट लगभग पूरा
Hindi

USBRL प्रोजेक्ट लगभग पूरा

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL) की रेलवे लाइन का काम इस साल दिसंबर या जनवरी 2024 तक पूरा होने की संभावना

Image credits: Our own
चिनाब नदी पर सबसे ऊंचा पुल
Hindi

चिनाब नदी पर सबसे ऊंचा पुल

USBRL प्रोजेक्ट के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल तैयार किया गया है

Image credits: Our own
1400 करोड़ में बना आर्च ब्रिज
Hindi

1400 करोड़ में बना आर्च ब्रिज

रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच नदी के तल से 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चिनाब नदी पर 1,400 करोड़ रुपये की लागत से आर्च ब्रिज बनाया गया है

Image credits: Our own
Hindi

पेरिस के एफिल टॉवर से ऊंचा

चिनाब नदी पर बना आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। यह 35,000 करोड़ रुपये के USBRL प्रोजेक्ट परियोजना का हिस्सा है

Image credits: Our own
Hindi

जम्मू से श्रीनगर तक लगेंगे सिर्फ 3.30 घंटे

रेलवे लाइन के पूरा होने पर जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रैवलिंग का समय घटकर 3.30 घंटे रह जाएगा। अभी यह यात्रा बहुत जटिल है

Image credits: Our own
Hindi

आसानी से ट्रांसपोर्ट हो सकेंगे कश्मीर सेब

रेल मंत्री ने बनिहाल-बारामूला रेल खंड पर चार कार्गो टर्मिनलों के निर्माण की भी घोषणा की है। इनसे कश्मीर से सेब और अन्य सामानों को देश के अन्य हिस्सों में ले जाना आसान हो जाएगा

Image credits: Our own
Hindi

8 रिक्टर तक भूकंप झेल लेगा

चिनाब नदी पर बने आर्च ब्रिज के निर्माण में 28,000 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकता है

Image credits: Our own

क्या है ये झामू जात्रा, जिसमें लोग अंगारों पर चलकर खुश होते हैं

ये है इंडिया की First Underwater Rail, जानिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

नवापुर का गजब railway station, जो आता है, फोटो खींचकर जाता है

कौन है खूबसूरत महिला जो हुई गिरफ्तार, जिसके बयान के बाद उठ गईं तलवारे