अनोखा रेलवे स्टेशन:नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले में और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आता है
Other States Apr 10 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:Our own
Hindi
राज्यों के बंटवारे से पहले बना था नवापुर स्टेशन
नवापुर गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा को एक साथ छूने वाला एकमात्र रेलवे स्टेशन है। जब यह स्टेशन बना था तब दोनों राज्यों का बंटवारा नहीं हुआ था
Image credits: Our own
Hindi
1961 में दो पार्ट में बांट दिया नवापुर स्टेशन
1 मई 1961 को जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ, तो दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र अस्तित्व में आए थे। तब यह स्टेशन भी बंट गया
Image credits: Our own
Hindi
नवापुर की आधी बेंच गुजरात-आधी महाराष्ट्र में
नवापुर रेलवे स्टेशन पर एक बेंच ऐसी भी है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात में आता है
Image credits: Our own
Hindi
नवापुर स्टेशन की सेल्फी पाइंट बेंच
नवापुर रेलवे स्टेशन की एक बेंच सेल्फी प्वाइंट बन गई है। जो भी पैसेंजर यहां से आता-जाता है, वो एक फोटो या सेल्फी जरूर लेता है
Image credits: Our own
Hindi
नवापुर की एक टिकट खिड़की की कहानी
नवापुर स्टेशन की एक टिकट खिड़की महाराष्ट्र में पड़ती है, जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं
Image credits: Our own
Hindi
चार अलग-अलग भाषाओं में अनाउंसमेंट
नवापुर रेलवे स्टेशन ऐसा है, जहां चार भाषाओं में अनाउंसमेंट करना पड़ता है-हिंदी, इंग्लिश, गुजराती और मराठी
Image credits: Our own
Hindi
नवापुर स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर
नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लंबाई 800 मीटर है। इसमें से 300 मीटर महाराष्ट्र में और 500 मीटर गुजरात में पड़ता है। इस स्टेशन में तीन प्लेटफार्म और चार रेलवे ट्रैक हैं