PM नरेंद्र मोदी आज रविवार को कर्नाटक के मैसूरु पहुंचे। यहां से पीएम सबसे पहले बांदीपुर टाइगर रिजर्व गए। जहां करीब 20 किलोमीटर की जंगल सफारी की।
पीएम मोदी का जंगल सफारी के दौरान अलग अंदाज देखने को मिला। टी-शर्ट, ट्राउजर, जैकेट, हैट, ब्लैक चश्मा और हाथ में कैमरा PM मोदी का लुक बदला हुआ था।
पीएम मुदुमलई नेशनल पार्क गए और थेप्पाकडु एलिफेंट पार्क भी गए। यहां उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया और उसको दुलार भी किया।
बता दें कि वही नेशनल पार्क है, जहां ऑस्कर विनिंग शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बनाया गया था। पीएम ने पूरे एरिया को घूमा।
खास बात यह थी की प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे में दूरबीन से रिजर्व फॉरेस्ट का नजारा देखा और कैमरा से तस्वीरें भी खींचीं।
पीएम का यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहीं वह जानवरों के साथ फोटोज खींच रहे हैं तो कहीं वह अधिकारियों से बात करते नजर आए।
बता दें की पीएम ने अपनी जंगल सफारी के दौरान कई लोगों के साथ सेल्फी भी लीं। मोदी को वन विभाग के अधिकारियों ने करीब 22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर भ्रमण कराया।