ऑस्कर विनिंग ऐलिफेंट व्हिस्परर्स वाली जगर पर मोदी, हाथी संग गुजारे पल
Other States Apr 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
पीएम मोदी ने बताया बाघों का आंकड़ा
PM नरेंद्र मोदी आज रविवार को कर्नाटक के मैसूरु पहुंचे। यहां से पीएम सबसे पहले बांदीपुर टाइगर रिजर्व गए। जहां करीब 20 किलोमीटर की जंगल सफारी की।
Image credits: google
Hindi
टी-शर्ट, जैकेट और चश्में नजर आए पीएम
पीएम मोदी का जंगल सफारी के दौरान अलग अंदाज देखने को मिला। टी-शर्ट, ट्राउजर, जैकेट, हैट, ब्लैक चश्मा और हाथ में कैमरा PM मोदी का लुक बदला हुआ था।
Image credits: google
Hindi
यहीं बनी ऑस्कर विनिंग शॉर्ट 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'
पीएम मुदुमलई नेशनल पार्क गए और थेप्पाकडु एलिफेंट पार्क भी गए। यहां उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया और उसको दुलार भी किया।
Image credits: google pm narendra modi visits bandipur tiger reserve and jungle safari
Hindi
ऑस्कर विनिंग 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बनीं
बता दें कि वही नेशनल पार्क है, जहां ऑस्कर विनिंग शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बनाया गया था। पीएम ने पूरे एरिया को घूमा।
Image credits: GOOGLE
Hindi
पीएम मोदी ने खींची तस्वीरें
खास बात यह थी की प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे में दूरबीन से रिजर्व फॉरेस्ट का नजारा देखा और कैमरा से तस्वीरें भी खींचीं।
Image credits: google
Hindi
पीएम मोदी की तस्वीरें वायरल
पीएम का यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहीं वह जानवरों के साथ फोटोज खींच रहे हैं तो कहीं वह अधिकारियों से बात करते नजर आए।
Image credits: google
Hindi
22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मोदी
बता दें की पीएम ने अपनी जंगल सफारी के दौरान कई लोगों के साथ सेल्फी भी लीं। मोदी को वन विभाग के अधिकारियों ने करीब 22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर भ्रमण कराया।