Hindi

1.5 मिनट के बजाय 40 मिनट लगेंगे

अंडरवॉटर मेट्रो रेल शुरू हो जाने पर हावड़ा और सियालदह के बीच रोड के 1.5 घंटे के मुकाबले यात्रा में समय सिर्फ 40 मिनट लगेगा

Hindi

भारत की पहली अंडरवॉटर रेल होगी

कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRC) के अनुसार, यह देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल होगी, यह भारत के लिए ऐतिहासिक घटना होगी

Image credits: Our own
Hindi

520 मीटर की दूरी सिर्फ 45 सेकंड में

अंडरवॉटर मेट्रो रेल पानी के अंदर 520 मीटर की दूरी को महज 45 सेकंड में तय करेगी, इसके बनने से लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी

Image credits: Our own
Hindi

120 करोड़ है अंडरवॉटर रेल सुरंग की लागत

मेट्रो के लिए अंडरवॉटर सुरंग का निर्माण कोलकाता के ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हिस्से के रूप में किया गया है। इसकी लागत लगभग 120 करोड़ रुपए है

Image credits: Our own
Hindi

हुगली नदी के भीतर से गुजरेगी

अंडरवॉटर मेट्रा रेल हुगली नदी में पानी के नीचे से गुजरकर कोलकाता और हावड़ा शहर को जोड़ेगी, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है

Image credits: Our own
Hindi

लंदन-पेरिस कॉरिडोर जैसा काम

अंडरवॉटर सुरंग का निर्माण यूरोप के लंदन-पेरिस कॉरिडोर की तर्ज पर किया गया है, यानी यह इंटरनेशनल मापदंडों को पूरा करेगी

Image credits: Our own
Hindi

80 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ेगी

हुगली नदी के नीचे से बनाई सुरंग में मेट्रो रेल 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। सुरंग से गुजरने में एक मिनट लगेंगे

Image credits: Our own
Hindi

ऐसी है अंडरवॉटर सुरंग

अंडरवॉटर सुरंग का आंतरिक व्यास(Inner Diameter) 5.55 मीटर और बाहरी व्यास 6.1 मीटर होगा। अप और डाउन टनल के बीच की केंद्र से दूरी 16.1 मीटर होगी

Image Credits: Our own