Hindi

युवा अरबपति कैवल्य वोहरा: 19 साल में कमाए 1000 Cr

ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जेप्टो(Zepto) के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। इन्होंने 19 साल की उम्र में 1000 करोड़ रुपए कमाए

Hindi

7300 करोड़ की कंपनी के को-फाउंडर

कैवल्य वोहरा ई-ग्रॉसरी कंपनी जिप्टो के चीफ टेक्नोलॉजी आफिसर हैं। इनकी कंपनी का टर्नओवर 7300 करोड़ है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

Image credits: Our own
Hindi

2022 में सबसे कम उम्र के अमीर भारतीय

IIFL वेल्थ हरुन इंडिया रिच लिस्ट-2022 कैवल्य वोहरा कम उम्र के सबसे अमीर भारतीय रहे हैं। Zepto Kiranakart Technologies Private Limited का हिस्सा है।

Image credits: Our own
Hindi

फ्रेंड के साथ शुरू की थी जेप्टो कंपनी

Zepto लॉन्च करने से पहले कैवल्य वोहरा ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। फिर फ्रेंड आदित पालिचा के साथ Zepto लॉन्च की

Image credits: Our own
Hindi

45 मिनट में ग्रॉसरी पहुंचाने का प्रॉमिस

Zepto भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ई-ग्रॉसरी कंपनी है। यह मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुड़गांव और बेंगलुरु में 45 मिनट के भीतर ग्रॉसरी पहुंचाने का प्रॉमिस करती है

Image credits: Our own
Hindi

तीन भाषाएं जानते हैं कैवल्य वोहरा

15 मार्च 2003 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मे कैवल्य वोहरा हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच तीन भाषाओं को जानते हैं। इनकी शुरुआती एजुकेशन बेंगलुरु में  ही हुई थी

Image credits: Our own
Hindi

कैवल्य वोहरा को फोर्ब्स की अंडर-30 में जगह

कैवल्य वोहरा को उनकी उपलब्धियों के लिए ई-कॉमर्स कैटेगरी में फोर्ब्स मैग्जीन की प्रभावशाली 30 अंडर 30(एशिया) की लिस्ट में जगह मिली है

Image Credits: Our own