Other States
PM मोदी मां हीराबेन के सबसे करीब थे। वे अचानक आम बेटे की तरह मां से मिलने पहुंच जाया करते थे
मोदी ने एक tweet में कहा था कि उनकी मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती थीं
हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर गांधीनगर स्थित घर में मोदी ने मां को अपने हाथों से खाना खिलाया था
मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर, 2022 को 102 साल की उम्र में निधन हो गया था
हीराबेन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- "ए एक दिवस वडोप्रधान बनशे" यानी ये(मोदी) एक दिन प्रधानमंत्री बनेगा
मोदी की मां हीराबेन का जन्म 18 जून, 1923 में गुजरात के मेहसाणा जिले के विसनगर में हुआ था
मोदी ने एक ब्लॉग में लिखा था-आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूं, तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है"
मोदी ने अपने ब्लॉग में जिक्र किया था कि उनकी मां का बचपन उनकी मां यानी मोदी की नानी के बिना ही गुजरा
मोदी मां हीराबेन की आदतों से प्रभावित रहे। वे समय की बड़ी पाबंद थीं। रोज सुबह 4 बजे उठ जाया करती थीं