Hindi

केरल में RSS पर विवाद: जानिए संघ की कहानी

केरल के मंदिरों में RSS की शाखाओं पर बैन का आदेश विवाद में है। संघ की इस समय दुनियाभर में 61000 से अधिक शाखाएं लगती हैं

Hindi

RSS दुनिया का सबसे बड़ा संगठन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक के बारे में दावा किया जाता है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है

Image credits: Getty
Hindi

27 सितंबर, 1925 में बना था RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 में दशहरे के दिन डॉ. केशव हेडगेवार द्वारा की गई थी

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी में लगा था RSS पर बैन

1975 में इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी सरकार ने RSS को बैन कर दिया था

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी के बाद बढ़ा RSS का प्रभाव

1975 की इमरजेंसी हटने के बाद RSS का प्रभाव बढ़ता गया, भाजपा इसी से जन्मी

Image credits: Getty
Hindi

मोहन भागवत हैं RSS के चीफ

इस समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ यानी सरसंघचालक मोहन भागवत हैं

Image credits: Getty
Hindi

RSS में शाखाओं का महत्व

RSS के ज्यादातर कार्यों का संचालन शाखा के जरिये होता है, जो सुबह या शाम एक घंटे लगती हैं

Image credits: Getty
Hindi

100 साल का होने वाला है RSS

संघ का मुख्यालय नागपुर में है। RSS की स्थापना को 2025 में 100 साल हो जाएंगे

Image credits: Getty
Hindi

17 लोगों के साथ बना था RSS

1925 में संघ के पहले सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार ने अपने घर पर 17 लोगों की शााखा लगाकर RSS की नींव डाली थी

Image credits: Getty
Hindi

100 साल का होने वाला है RSS

संघ का मुख्यालय नागपुर में है। RSS की स्थापना को 2025 में 100 साल हो जाएंगे

Image credits: Getty
Hindi

17 अप्रैल, 1926 का RSS में महत्व

संघ का नामकरण यानी 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ' नाम 17 अप्रैल, 1926 को हुआ था

Image credits: Getty
Hindi

राममंदिर आंदोलन और RSS

अयोध्या में राममंदिर आंदोलन खड़ा करने में RSS की ही भूमिका रही है, RSS गौ हत्या के खिलाफ भी आंदोलन करता है

Image Credits: Getty