Other States

ओडिशा ट्रेन हादसा: कई के हाथ-पैर गायब तो सिर से धड़ अलग, कई की गई आवाज

Image credits: googgle

ओडिशा ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा मौतें...900 घायल

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस हादसे में करीब 250 लोगों की मौत होने की खबर है। 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। अभी कई यात्री फंसे हुए हैं।

Image credits: google

ओडिशा हादसे में कई के पैर टूटे तो कई के हाथ गायब

हादसा इतना भीषण था कि जो लोग घायल हैं उनमें से किसी का हाथ नहीं बचा तो किसी का पैर गायब है। तो वहीं कई मरने वालों की खोपड़ी तक का पता नहीं चला है।

Image credits: google

ओडिसा हादसे ने लगा दिया लाशों का ढेर

ट्रेन हादसे वाली जगह का मंजर इतना भयानक है कि घटनास्थल पर लाशों का ढेर लग गया। कोई चीखते-चीखते मर गया तो कई चीख भी नहीं सके। कई तो मंजर देख सदमें आवाज ही चली गई।

Image credits: google

बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ हादसा

यह भयानक हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर से 175 किमी दूर बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास में हुआ।

Image credits: google

जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरीं

कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन एक दूसरे से टकराकर पटरी से उतर गईं। वहीं मालगाड़ी से दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई।

Image credits: google

ओडिशा ट्रेन हादसे से स्टेशन पर चार ट्रैक उखड़ गए

बता दें कि यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि यहां स्टेशन पर चार ट्रैक थे। सभी उखड़ गए और ट्रैन के डिब्बे एक्सीडेंट के बाद एक-दूसरे पर चढ़ गए।

Image credits: google